[ad_1]
नई दिल्ली: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में अदार पूनावाला ने काफी बड़ा निवेश किया है. उन्होंने 1000 करोड़ रुपये निवेश करके प्रोडक्शन हाउस में 50 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. फिल्म और बिजनेस की दो बड़ी शख्सियतों की यह डील सिनेमा के भविष्य पर गहरा असर छोड़ेगी, जिसकी झलक सीएनबीसी 18 टीवी के ‘ग्लोबल लीडरशिप समिट’ में देखने को मिली, जहां दोनों शख्सियतों ने डील के क्रिएटिव और बिजनेस पहलुओं पर बात की.
‘ग्लोबल लीडरशिप समिट’ में फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने अदार पूनावाला और करण जौहर से उनकी डील पर बात की. जब उनसे प्रोडक्शन हाउस में उनकी जिम्मेदारियों के बारे में पूछा गया, तो अदार पूनावाला ने साफ कहा कि वे प्रोडक्शन हाउस के बिजनेस से जुड़े पहलुओं पर ध्यान देंगे, जबकि करण जौहर इसके क्रिएटिव पहलू पर नजर रखेंगे. करण जौहर ने बताया कि चूंकि वे क्रिएटिव फील्ड से हैं, तो बिजनेस से संबंधित टर्म (शब्दों) के मायने उनके लिए अलग हैं.
करण जौहर ‘ग्रेट’ फिल्में बनाने पर करते हैं यकीन
करण जौहर ने ओटीटी स्पेस को लेकर कहा कि कोई बिग बजट सीरीज शुरू करने से पहले किसी प्लेटफॉर्म के साथ डील करने पर जोर देंगे. वे बोले कि अगर आप काफी पैसा लगाकर सीरीज बनाते हैं और उसे कोई खरीदार नहीं मिलता, तो यह बिजनेस के स्तर पर जोखिम भरा फैसला होगा. करण जौहर ने ‘फिल्ममेकिंग’ पर कहा कि वे दर्शकों के बारे में सोचकर फिल्में प्लान नहीं कर सकते हैं. उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ और ‘लापता लेडीज’ का उदाहरण देते हुए कहा कि सुपरस्टार यह सोचकर फिल्में नहीं बनाते कि वे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो जाएंगी. वे सिर्फ ग्रेट फिल्में बनाने पर यकीन करते हैं और यही नजरिया फिल्ममेकर का भी है.
‘कॉन्टेंट’ को किंग मानते हैं करण जौहर
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने फिर पूछा कि ओटीटी के दौर में जब बहुत सारा कॉन्टेंट ऑनलाइन मौजूद है, तब थियेटर बिजनेस कैसे सर्वाइव करेगा? इस पर करण जौहर ने कहा कि बहुत सारा कॉन्टेंट मौजूद है, इसलिए हमें ‘हाई कॉन्टेंट फिल्में’ बनानी होंगी. सिर्फ स्टार की वजह से लोग फिल्में देखने नहीं जाने वाले. कॉन्टेंट मायने रखता है. उन्होंने नए एक्टर अभय वर्मा की फिल्म ‘मुंज्या’ का उदाहरण दिया, जो बॉक्स ऑफिस से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा ले गई. जब करण जौहर से अगले 5 साल के विजन के बारे मे पूछा गया, तो वे बोले, ‘मैं फिल्ममेकर हूं, तो क्रिएटिव स्तर पर जीतना चाहता हूं. खूबसूरत फिल्में बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर रहेगा.
Tags: Karan johar
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 19:46 IST
[ad_2]
Source link