[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Bulldozer Action Guidelines | Jharkhand Election
1 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रही। एक खबर कोचिंग संस्थानों के झूठे और गुमराह करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ केंद्र सरकार के फैसले की रही, सरकार ने इन पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के संभाजीनगर, पनवेल और मुंबई में चुनावी सभा करेंगे।
- श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 225 सांसदों को चुनने के लिए 1.7 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. बुलडोजर एक्शन: सुप्रीम कोर्ट बोला-अफसर जज नहीं बन सकते, प्रॉपर्टी तोड़ने से पहले 15 दिन का नोटिस, वीडियोग्राफी जरूरी
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर पूरे देश के लिए 15 गाइडलाइन जारी कीं। अदालत ने कहा कि अगर घर गिराने का फैसला ले लिया गया है तो 15 दिन का समय दिया जाए। घर गिराने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरी है। अगर कोई अफसर गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो वो अपने खर्च पर दोबारा प्रॉपर्टी का निर्माण कराएगा और मुआवजा भी देगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा-
अपना घर हो, अपना आंगन हो, इस ख्वाब में हर कोई जीता है। इंसान के दिल की ये चाहत है कि एक घर का सपना कभी न छूटे।
2. भ्रामक विज्ञापन दिया, तो कोचिंग सेंटर्स जुर्माना भरेंगे, केंद्र ने नई गाडलाइन जारी की केंद्र सरकार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के विज्ञापनों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन और नौकरी का वादा नहीं कर सकेंगे। भ्रामक और गुमराह करने वाले विज्ञापन देने पर कोचिंग सेंटर्स पर जुर्माना लगेगा। ये गाइडलाइंस सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी CCPA ने जारी की हैं। CCPA ने शिकायतें मिलने के बाद अब तक 18 कोचिंग सेंटर्स पर 54 लाख 60 रुपए का जुर्माना लगाया है।
3. झारखंड में पहले फेज में 43 सीटों पर वोटिंग; राजस्थान उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ मारा
झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज में 43 सीटों पर 64.86% वोटिंग हुई। ये आंकड़े शाम 5 बजे तक के हैं। रांची के आरहंगा में आजादी के बाद पहली बार पोलिंग बूथ बना था। झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हुई। राजस्थान के देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस से बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। मीणा समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे।
झारखंड में दो फेज में चुनाव: झारखंड में दूसरे फेज में 38 सीटों 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे। फर्स्ट फेज की 43 में से 14 सीटें कोल्हान, 13 सीटें दक्षिणी छोटानागपुर, 9 सीटें पलामू और 7 सीटें उत्तरी छोटानागपुर डिवीजन की है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. नीतीश कुमार ने PM मोदी के पैर छुए, भाषण के बाद प्रणाम किया, PM कुर्सी तक ले गए
बिहार के CM नीतीश कुमार ने 5 महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। मोदी दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। नीतीश ने अपना भाषण पूरा किया फिर कुर्सी पर बैठने से पहले PM के पैर छूए और प्रणाम किया। इसके बाद मोदी, नीतीश को उनकी कुर्सी तक ले गए। इससे पहले 7 जून को दिल्ली में NDA की बैठक में भी नीतीश ने मोदी के पैर छुए थे।
PM ने 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए: PM मोदी ने ₹1261 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा AIIMS की नींव रखी। 750 बेड वाला यह एम्स राज्य का दूसरा एम्स होगा। इससे 8 करोड़ लोगों को फायदा होगा। मोदी ने इसके अलावा काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन भी किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. IND vs SA तीसरा टी-20: भारत ने 11 रन से जीता तीसरा टी-20, तिलक ने सेंचुरी लगाई
अक्षर पटेल ने डेविड मिलर का कैच लेकर मैच भारत की ओर मोड़ दिया।
भारत ने 4 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 7 विकेट पर 208 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।
मैच के हाईलाइट्स: भारत से तिलक वर्मा ने 107 और अभिषेक शर्मा ने 50 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट लिए। मार्को यानसन ने 16 गेंद पर फिफ्टी लगाई। वहीं हेनरिक क्लासन 41 और ऐडन मार्करम 29 रन बनाकर आउट हुए। भारत से अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए।
6. ट्रम्प सरकार में शामिल होंगे मस्क और रामास्वामी, सरकार को सलाह देने वाला नया डिपार्टमेंट संभालेंगे
बिजनेसमैन इलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी अमेरिकी सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) संभालेंगे। यह एक नया विभाग है, जो फिजूलखर्ची में कटौती और गैरजरूरी नियमों को खत्म करने के लिए सरकार को सलाह देगा। ट्रम्प ने अपनी कैबिनेट में फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ को रक्षा मंत्री बनाया है। वहीं क्रिस्टी नियोम होमलैंड सिक्योरिटी की जिम्मेदारी संभालेंगी।
ट्रम्प-रामास्वामी को क्यों मिली ये जिम्मेदारी: दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने ट्रम्प के कैंपेन में बड़ा रोल निभाया था। उन्होंने खुलकर ट्रम्प के पक्ष में प्रचार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने ट्रम्प के प्रचार में करीब 900 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए। वहीं विवेक रामास्वामी दवा कंपनी के फाउंडर हैं। ट्रम्प के खिलाफ वह पार्टी के प्राइमरी चुनाव में उतरे थे। बाद में उन्होंने नामांकन वापस ले लिया और ट्रम्प को समर्थन दिया।
7. 10 साल में भारतीय-परिवारों की संपत्ति ₹717 लाख करोड़ बढ़ी, इसमें 11% कमाई शेयर बाजार से
अमेरिकी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, भारतीय निवेशकों ने प्रॉपर्टी और गोल्ड से रिटर्न के मुकाबले इक्विटी में निवेश कर ज्यादा कमाई की है। बीते एक दशक में भारतीय परिवारों की संपत्ति में करीब ₹717 लाख करोड़ का इजाफा हुआ। इसमें से 11% की हिस्सेदारी इक्विटी से हुए इनकम का है। पिछले 25 साल के बीच किसी भी 5 साल की अवधि में इक्विटी में निवेश ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ शुरू: नॉर्थ कश्मीर में पिछले 8 दिनों में छठी मुठभेड़; किश्तवाड़ में JCO शहीद हुए थे’ (पढ़ें पूरी खबर)
- ज्यूडिशियरी: सुप्रीम कोर्ट बोला- NCP अजित अपने पैरों पर खड़ी हो: आपकी अलग पहचान, उस पर चुनाव लड़ें; प्रचार में शरद पवार के फोटो-वीडियो इस्तेमाल न करें (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: मोदी बोले- रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने देंगे: JMM सरकार ने घुसपैठियों को बसाया, कोर्ट में झूठ बोला कि घुसपैठ हुई ही नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- महाराष्ट्र चुनाव: हेलिपैड पर चेकिंग, शिंदे बोले-कपड़े हैं, यूरिन पॉट नहीं: EC अफसरों की चेकिंग से नाराज उद्धव ने कहा था- मेरा यूरिन पॉट भी चेक कर लें (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: सलमान खान को धमकी देने वाला गीतकार गिरफ्तार: अपने गाने को वायरल करने के लिए ऐसा किया; 5 करोड़ की फिरौती भी मांगी थी (पढ़ें पूरी खबर)
- कोलकाता रेप-मर्डर केस: गवर्नर ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी: आरोपी संजय रॉय ने खुद को बेगुनाह बताया था, पूर्व कमिश्नर पर फंसाने के आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: CISF की पहली महिला बटालियन को केंद्र से मंजूरी: एयरपोर्ट, मेट्रो और VIP सुरक्षा संभालेंगी; गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: बच्चे पैदा करने के लिए नया कानून बनाएगा रूस: घटती आबादी के चलते फैसला, सेक्स मंत्रालय बनाने पर विचार; जन्म पर 9 लाख तक इनाम (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: सऊदी ने कांच का शहर प्रोजेक्ट के CEO को हटाया: वजह नहीं बताई; ब्रिटिश चैनल का दावा- यहां 21 हजार मजदूरों की मौत हुई (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
14 साल पुराने DSP दोस्त से मिला सब्जी व्यापारी, अफसर ने गले लगाया
DSP संतोष पटेल गाड़ी से उतरे और सब्जी विक्रेता सलमान को गले लगाया।
भोपाल में एक सब्जी व्यापारी की मुलाकात अचानक 14 साल पुराने DSP दोस्त से हुई। डीएसपी संतोष पटेल ने दोस्त सलमान से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। संतोष 14 साल पहले भोपाल में पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया, ‘जब कभी खाने के लिए पैसे नहीं होते थे, तब इनसे भटा (बैंगन) और टमाटर ले जाया करते थे। जब दुकान बंद करता था, तो मेरे हिस्से का भटा और टमाटर जरूर निकालता था।’ पढ़ें पूरी खबर…
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वृष राशि के लोगों को नौकरी और बिजनेस में नए मौके मिल सकते हैं, जानिए आज का राशिफल
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link