[ad_1]
खरगोन में देवउठनी एकादशी पर्व को लेकर मंगलवार सुबह बाजार में जोरदार चहल पहल रही। लोगों ने पर्व पर पूजन के लिए फूल, फल, पूजन सामग्री खरीदी। इस दौरान आंवला, बेर, अरहर फली और भाजी की ढेरी 20 रुपए में खरीदी गई।
.
नगर पालिका बाजार क्षेत्र में 200 से ज्यादा फल विक्रेता और किसानों ने दूकानें लगाई। यहां गन्ना, आंवला, धतूरा, फूल, बेर, अरहर की फली बैंगन सहित कई नए फल की जमकर खरीदारी हुई। इस दौरान काला गन्ना 15 रुपए नग, जबकि समान्य पांच गन्ने 50 रुपए में बिका। कारोबारियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार गन्ने की कीमत कम मिली।
20 रुपए ढेरी बिकी पूजन सामग्री
नगर के बाजार में गेंदा पांच फूल, आंवला, अरहर की फली, बैंगन, बेर, धतूरा की पूजन सामग्री ढेरी में बिके। इन सबकी एक ढेरी की 20 रुपए में खरीदी गई। जबकि, गेंदा फूल माला 20 रुपए नग, आंवला 40 रुपए किलो तक बिका।
[ad_2]
Source link