[ad_1]
प्रदेश में ज्यादा वैट होने और अन्य टैक्स लगने से डीजल-पेट्रोल महंगा है। महंगाई का असर ग्वालियर नगर निगम पर दिखाई देने लगा है। इससे बचने के लिए नगर निगम ने अपनी जरूरतों के लिए उप्र के झांसी से डीजल खरीदने का फैसला किया है। सोमवार को नगर निगम परिषद मे
.
ग्वालियर की तुलना में नगर निगम को झांसी से डीजल 4.31 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिला करेगा। ग्वालियर डिस्ट्रिक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अमित सेठी ने बताया कि ग्वालियर में डीजल के रेट 91.80 रु./ली है। इस पर वैट 19%, अतिरिक्त वैट 1.50 रु/ली. और सेस 1% लगता है। झांसी में डीजल 87.49 रु./ली. है। वहां पर वैट 17.08% लगता है। इसके अलावा कोई टैक्स नहीं लिया जाता है।
[ad_2]
Source link