[ad_1]
गिरिडीह के गावां में माइका तस्करों की दबंगई सामने आई है। यहां वन प्रक्षेत्र के कुष्माय जंगल में छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम को माइका तस्करों और महिलाओं ने रोक दिया और माइका लोडेड ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। इस दौरान वन विभाग की टीम को सिर्फ खदान
.
डीएफओ वनकर्मियों के साथ करने पहुंचे थे छापेमारी बता दें कि रविवार को पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ मनीष तिवारी गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड के कुष्माय जंगल में अवैध रूप से संचालित माइका खदान में छापेमारी करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां से एक माइका लोड ट्रैक्टर निकल रहा था। इसपर वनकर्मी वाहन को पकड़ने लगे, लेकिन इसी बीच खदान और आसपास से दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर माइका लोडेड वाहन ले जाने से रोक दिया और विरोध जताने लगे। इसके बाद इसकी सूचना गावां पुलिस को दी गई।
12 अज्ञात पर सरकारी काम बाधा डालने का आरोप सूचना पर गावां पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन महिला पुलिस कर्मी नहीं होने के कारण वाहन को नहीं पकड़ा जा सका। बाद में 3 क्विंटल माइका, हथौड़ी, छैनी समेत कई उपकरण को जब्त कर वापस लौट आई। वन विभाग ने इस मामले में गावां थाना में खदान संचालक पप्पू यादव पिता चितरंजन यादव और उसकी मां समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कराया है। इसकी पुष्टि वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने की है।
[ad_2]
Source link