[ad_1]
Donald Trump Wins American Election: लंबे चुनावी अभियान, रैली, भाषणों के बाद आखिरकार 6 नवंबर (बुधवार) को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए. डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव में जीत के साथ ही अमेरिकी महिलाओं ने सोशल मीडिया पर दक्षिण कोरिका की 4बी (4B) आंदोलन की चर्चा शुरू कर दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान में 2022 में रो बनाम वेड को पलटने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लिए बार-बार खुद को क्रेडिट दिया है.
इस फैसले ने अमेरिका में गर्भपात के राष्ट्रीय अधिकार को समाप्त कर दिया था और अब डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा चुनाव जीतने के बाद से अमेरिकी महिलाओं की रूचि 4बी आंदोलन के ओर बढ़ती जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका की महिलाओं ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर 4बी आंदोलन के समर्थन में कई पोस्ट किए हैं.
एक महिला ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “अमेरिकी महिलाओं! ऐसा लगता है कि अब हमें दक्षिण कोरिया के 4B आंदोलन से प्रभावित होने का समय आ गया है.” वहीं, दूसरी महिला ने लिखा, “दक्षिण कोरिया की महिलाएं ऐसा कर रही हैं, अब वक्त आ गया है कि हम भी उनके साथ जुड़ जाएं. पुरुषों को अब न कोई इनाम मिलेगा और न उन्हें हमारा शरीर मिलेगा.”
आखिर क्या है 4B आंदोलन?
दक्षिण कोरिया की महिलाओं ने साल 2019 में 4B आंदोलन की शुरुआत की थी. यह आंदोलन चार शब्दों के साथ शुरू किया गया था, जिसमें कोरियाई शब्द Bi को पहले जोड़कर बोला जाता है. कोरिया में इस शब्द का मतलब होता है ‘नो या नहीं’. इसलिए 4B आंदोलन का मतलब ‘4 नो’ भी है.
ये हैं वो चार शब्द और ये उसका मतलब
साउथ कोरिया की महिलाओं के शुरू किए गए ‘4B आंदोलन’ में चार शब्दों को जोड़कर शुरू किया गया है. जिसमें पहला शब्द ‘बिहोन (Bihon)’ है. इसका अर्थ है किसी विपरीतलिंगी यानी पुरुष से शादी नहीं. इसमें दूसरा शब्द ‘बिकुलसन (Bichilsan)’ है, जिसका अर्थ है- कोई बच्चा नहीं. इसमें तीसरी शब्द ‘बियोनाए (Biyeonae)’ है, जिसका अर्थ है- पुरुषों के साथ डेटिंग भी नहीं और वहीं इसमें चौथा शब्द ‘बिसेकसेउ (Bisekseu)’ है, जिसका अर्थ है- किसी विपरीतलिंगी यानी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं.
इन चारों शब्दों के मतलब जानने के बाद आपको समझ आ ही गया होगा कि 4बी आंदोलन का समर्थन करने वाली महिलाएं पुरुषों के साथ डेटिंग करने, शादी करने, यौन संबंध बनाने और बच्चा पैदा के खिलाफ हैं. ये महिलाएं शादी को महिलाओं के लिए एक बहुत बड़े खतरे के रूप में देखती हैं.
यह भी पढ़ेंः North Korea Threat South Korea: किम जोंग-उन की बहन ने साउथ कोरिया को खुलेआम दी धमकी, कहा- भयानक होगा अंजाम
[ad_2]
Source link