[ad_1]
बांधवगढ़ जंगल से लगे गांवों में हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। जिसको लेकर वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ब्यौहारी क्षेत्र में बांधवगढ़ और संजय टाइगर रिजर्व के हाथी लगातार आवाजाही कर रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह बांधवगढ़ के बफर जोन के हाथी हैं, जो अपने समय मूवमेंट हैं। वो गांव में कुछ फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं तो उसका सर्वे करके ग्रामीणों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की जा रही है। शुक्रवार रात 10 से अधिक हाथियों का झुंड ब्यौहारी के बनासी गांव पहुंच गया था। जिससे ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है। जिसके बाद वन विभाग के लोग मौके पर पहुंच हाथियों की निगरानी बनाए हुए हैं।
ब्यौहारी क्षेत्र में घूम रहा हाथियों का दल।
बस्तियों की तरफ बढ़ रहा था झुंड
बनासी के ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों को देखकर हम लोग दहशत में आ गए थे। हाथियों का झुंड अचानक गांव में पहुंचा और बस्ती की ओर बढ़ने लगा। जिसे देख हम लोगों ने इकट्ठा होकर हो हल्ला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद हाथियों ने अपना रास्ता बदला और खेत की ओर बढ़ गए।
घर के समीप से गुजरा हाथियों का दल
बनासी गांव के सरपंच संतोष सिंह ने बताया कि जंगल से अचानक हाथियों का झुंड गांव की बस्ती में पहुंचा और शिवचरण यादव के घर के बगल से गुजरते हुए बस्ती की ओर आने लगा। तभी कुछ लोगों ने यह हाथियों का झुंड देखकर हल्ला करना शुरू कर दिया। जिसे सुन आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और हो हल्ला कर हाथियों को बस्ती में आने से रोक लिया गया।
बीटीआर कर रही मुनादी।
बीटीआर के अधिकारी पहुंचे मौके पर
जानकारी लगने के बाद बीटीआर के अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद हाथियों की निगरानी बनाए हुए हैं। बांधवगढ़ के पोड़ी मानपुर बफर क्षेत्र में हाथियों का दल चला गया है। बनासी से पोड़ी क्षेत्र लगा हुआ है, इस कारण बफर जोन से हाथियों का मूवमेंट बना रहता है। अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं।
हाथियों की निगरानी के लिए 3 टीम तैनात
ब्यौहारी एसडीओ रेशम सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र बांधवगढ़ के बफर जोन में आता है। हमारी टीम के साथ-साथ बीटीआर की टीम हाथियों की निगरानी बनाए हुए हैं। गांव में मुनादी करवाई जा रही है। 3 टीम गश्त कर रही है। विभाग लगातार निगरानी बनाए हुए है।
[ad_2]
Source link