[ad_1]
चंद्रभागा पशु मेले में रोगियों की जांच के लिए 2 चिकित्सक की टीम गठित।
राज्य स्तरीय श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) पशु मेले का आयोजन मेला मैदान झालरापाटन में 12 से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। मेले के लिए आयोजित जिला स्तरीय बैठक में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान को मेले के लिए चिकित्सा टीमों का गठन करने
.
सीएमएचओ ने बताया की जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में चिकित्सा विभाग झालावाड़ द्वारा मेले के लिए दो चिकित्सा टीमों का गठन किया गया है, जो मेले में आने वाले रोगियों का स्वास्थ्य जांचेगी। साथ ही आपातकाल स्थिति के लिए एक एम्बुलेंस एवं दोनों चिकित्सा विभाग की टीमें 24 घण्टे अपनी सेवाएं देंगी।
चिकित्सा विभाग द्वारा मेले से पूर्व झालरापाटन के सभी पीने के पानी के कैम्पर एवं मेले के जल स्त्रोंतो के सात पानी के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए मेडिकल कॉलेज झालावाड़ भिजवाया है। साथ ही मेले के दौरान लगने वाले भंडारे, खाद्य प्रतिष्ठानों एवं अन्य खाद्य सामग्री की रैडम सैम्पलिंग की जाएगी। चिकित्सा विभाग की मोबाइल चल प्रयोगशाला नियमित रूप से जाकर स्पॉट टेस्ट द्वारा मौके पर ही खाद्य पदार्थों की जांच कर रिपोर्ट देने का कार्य करेगी। इसके द्वारा जागरूकता एक्टिविटी के अंतर्गत सूचना एवं जागरूकता का कार्य भी किया जाएगा।
शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित चिकित्सा विभाग द्वारा सेटेलाईट अस्पताल में मेले में आने वाले रोगियों के लिए 5 बेड आरक्षित कर टीम का गठन किया गया है। जिला मुख्यालय पर किसी भी खाने पीने की सामग्री की शिकायत के लिए कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। जिसका नम्बर 07432-230009 है। इस पर सूचना कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link