[ad_1]
भाटोली गांव में भदेसर भेरुजी बावजी मन्दिर परिसर पर वीर तेजाजी खेल के मंचन में प्रस्तुति देते हुए कलाकार।
राजसमंद के भाटोली गांव में स्थित भदेसर भेरूजी बावजी मंदिर में वीर तेजाजी खेल का मंचन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों देकर श्रद्धालुओं को रोमांचित कर दिया।
.
भाटोली गांव के मनोज सेन के अनुसार मंगलवार रात को भदेसर भेरूजी बावजी मंदिर में वीर तेजाजी खेल का मंचन हुआ। जहां तेजाजी का अभिनय ख्यालीलाल कुमावत, साथीड़ा का रोल देवीलाल, वासकराज का रोल महेश सेन, सुंदर का रोल शंकरलाल कुमावत ने किया। इसके अलावा कलाकारों में रफचन्द सेन, नारायण लाल, हनुमान दास ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम को लेकर भेरु जी बावजी को विशेष श्रृंगार धराया गया। वही मंदिर पर विद्युत रोशनी से सजावट की गई। मंदिर के भोपाजी शंकर लाल, एकलिंग कुमावत, अनिल किर, किशन लाल कुमावत, जगदीश, कैलाश चंद्र, परशुराम, मनोज सेन सहित आसपास गांवों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link