[ad_1]
शहर में पहली बार पांच मरीजों को उनके ब्लड की जरूरत के अनुसार ब्लड उपलब्ध कराया गया है। मेडिकल साइंस की नई खोज के बाद यह संभव हो सका है। इसी क्रम में पांच लोगों ने एसडीपी डोनेशन किया। एसडीपी डोनेशन करने वालों में टाटा स्टील कर्मी विभाष शुक्ला ने रक्तद
.
वहीं टाटा स्टील के एक अन्य कर्मी अरुण कुमार सिंह ने भी अर्धशतकीय पारी पूरी की, जिसमें उन्होंने 24 एसडीपी दान, 7 प्लाज्मा दान एवं 19 बार नियमित रक्तदान किया। नवलेश कुमार ने 18 वां एसडीपी दान कर अपना 37 वां रक्तदान पूरा किया, बसंत कुमार ने तीसरी बार एसडीपी दान कर अपना 23 वां रक्तदान पूरा किया। वहीं रेडक्रॉस के इस मुहिम को बेहतर तरीके से संचालित करने वाले प्रभुनाथ सिंह ने 40 वां एसडीपी दान कर अपना 76 वां रक्तदान पूरा किया।
[ad_2]
Source link