[ad_1]
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन का 1 नवंबर को जन्मदिन था, लेकिन न अमिताभ बच्चन, न ही अभिषेक बच्चन ने उन्हें पब्लिक के सामने जन्मदिन की बधाई दी. बच्चन परिवार की चुप्पी ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े किए, जिससे ऑनलाइन हलचल तेज हो गई और नेटिजेंस दुविधा में नजर आए. इस बीच, रेडिट पर फैंस ने इंटरनेट खंगाल डाला और अमिताभ बच्चन के पुराने ट्वीट सामने लाकर रख दिए, जो बताते हैं कि बच्चन परिवार में पहले चीजें कुछ अलग थीं.
ऐश्वर्या राय के ससुर अमिताभ बच्चन ने कुछ साल पहले बहू को शुभकामनाएं देने के लिए न सिर्फ फैंस का आभार जताया, बल्कि परिवार ने इस बड़े दिन को कैसे मनाया, उसके बारे में भी बताया था. बिग बी ने साल 2010 के ट्वीट्स में लिखा था, ‘सबसे पहले, ऐश्वर्या को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को धन्यवाद. उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है, आपको प्यार.’
(फोटो साभार: Reddit@BollyBlindsNGossip)
जब ताज में मनाया ऐश्वर्या राय का बर्थडे
अमिताभ बच्चन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘ताज में फैमिली डिनर, जहां ऐश्वर्या का बर्थडे सेलिब्रेट हुआ. दिन को लेकर अच्छा लग रहा है.’ बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहों पर कोई बयान नहीं दिया है, जिससे लोग सोचने पर मजबूर हो रहे हैं. कपल की शादी को 17 साल गुजर गए हैं और वे बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता हैं. कपल कई महीनों से तलाक की अटकलों का सामना कर रहे हैं. अफवाहें तब शुरू हुई, जब ऐश्वर्या ने बच्चन परिवार के बिना अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने का फैसला किया था. अभिषेक ने फिर तलाक पर एक पोस्ट लाइक करके अफवाहों को बढ़ावा दिया.
ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक से की थी शादी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ और ‘कुछ न कहो’ जैसी फिल्मों शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. हालांकि, ‘उमराव जान’ की शूटिंग के वक्त उनका रोमांस शुरू हुआ. कपल ने 20 अप्रैल 2007 को एक भव्य सेरेमनी में शादी की थी. इससे पहले, ऐश्वर्या का नाम सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के साथ जुड़ा था.
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan, Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 22:37 IST
[ad_2]
Source link