[ad_1]
खड़े ट्रेक्टर को बंद करने के लिए चाबी निकालने के प्रयास में ट्रेक्टर के चलने से चालक के टायर के नीचे आने से मोत ।
राजसमंद के केलवा कस्बे में ट्रेक्टर को बंद करने के प्रयास में ट्रेक्टर के चलने से टायर के नीचे चालक आ गया। जिसके बाद चालक की मौत हो गई।
.
जानकारी के अनुसार खड़े चालू ट्रेक्टर को बंद करने के लिए नीचे से हाथ ऊपर किया, तो चाबी तो नहीं निकली और ट्रेक्टर में गियर लगने से ट्रेक्टर चल पड़ा जिससे टायर तले चालक कुचला गया। गंभीर घायल चालक को आरके जिला हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया।
केलवा थाने के सहायक उप निरीक्षक कमलेंद्र सिंह के अनुसार सार्दुल निवासी मुरलीलाल (32) पुत्र जीतु तेली ट्रेक्टर को स्टार्ट करने के बाद साफ सफाई के लिए नीचे उतरा। ट्रेक्टर की सफाई करने के बाद खड़े चालू ट्रेक्टर को बंद करने के लिए चाबी घुमाने का प्रयास किया, तभी गियर पर हाथ लग गया। इससे चाबी नहीं निकली और ट्रेक्टर चल पड़ा और वह नीचे खड़ा होने से ट्रेक्टर के बड़े टायर तले कुचला गया।
एक हाथ व सिर में गंभीर चोट लग गई। दुर्घटना के बाद उसे तत्काल आरके जिला हॉस्पीटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार के दौरान मुरलीलाल तेली ने दम तोड़ दिया। बाद में केलवा थाने से पुलिस उदयपुर के एमबी चिकित्सालय पहुंची, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पत्नी- बच्चों व परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हादसे में मुरलीलाल तेली की मौत के बाद घर पर पत्नी, दो बच्चों हंसराज व ध्रुव के साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना को लेकर सार्दुल गांव में शोक की लहर छा गई। साथ ही ग़मग़ीन माहौल में शव की पैतृक गांव सार्दूल में अंत्येष्टि कर दी गई।
[ad_2]
Source link