[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Canada Labels India A ‘cyber Adversary’ Prashant Kishor Delhi Air Pollution
43 मिनट पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी कश्मीर में हुए 3 एनकाउंटर से जुड़ी रही। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। दूसरी बड़ी खबर दिल्ली के प्रदूषित पानी को लेकर रही। AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सीएम आतिशी के घर के बाहर गंदा पानी फेंका।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- झारखंड चुनाव के लिए भाजपा संकल्प पत्र जारी करेगी। गृह मंत्री अमित शाह 3 चुनावी जनसभा करेंगे।
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर दौरे पर जाएंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कश्मीर में 36 घंटे में 3 एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर; 4 जवान घायल
श्रीनगर के खान्यार इलाके में सुरक्षाबलों ने एक घर को बम से उड़ा दिया। इसी में आतंकी छिपे थेए।
कश्मीर में 36 घंटे में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में 3 एनकाउंटर हुए। इनमें 4 जवान घायल हो गए और 3 आतंकी मारे गए। श्रीनगर के खान्यार में एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया है। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। वहीं, 2 CRPF जवान और 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। 15 सितंबर 2022 के बाद यह पहली आतंकी वारदात है। तब एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। वहीं, अनंतनाग में 2 आतंकी मारे गए।
फारूक बोले- आतंकियों को मारा न जाए, पकड़ा जाए: नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा- जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने से पहले आतंकी हमलों में तेजी क्यों नहीं आई। इसकी जांच होनी चाहिए कि यह कौन कर रहा है।
अब्दुल्ला ने कहा;-
श्रीनगर में मौजूद आतंकी को मारा नहीं जाना चाहिए, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। ताकि पता लगाया जा सके कि क्या उमर सरकार को अस्थिर करने का काम किसी एजेंसी को सौंपा गया है।
2. कनाडा बोला- भारत खतरा पैदा करने वाला देश, वह मॉर्डन साइबर प्रोग्राम तैयार कर रहा
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में पहली बार भारत को शामिल किया है। इसमें 2025-26 में खतरा पैदा करने वाले देशों के नाम हैं। लिस्ट में भारत को चीन, रूस, ईरान और नॉर्थ कोरिया के बाद पांचवें नंबर पर रखा गया है। CSE की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार मॉर्डन साइबर प्रोग्राम तैयार कर रही है, जिससे कनाडा के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
कनाडाई मंत्री के आरोप से भारत नाराज: भारत ने कनाडा के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें कहा गया था कि खालिस्तानियों पर एक्शन के पीछे गृह मंत्री अमित शाह हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडाई हाई कमीशन के अफसर को तलब किया। उनसे कहा गया कि शाह पर लगाए गए आरोप निराधार और बेतुके हैं। यह भारत को बदनाम करने की रणनीति है। इससे दोनों देशों के संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा।
3. स्वाति मालीवाल ने CM हाउस के बाहर काला पानी छिड़का, बोलीं- आतिशी को शर्म आनी चाहिए
स्वाति मालीवाल ने CM आतिशी के आवास के बाहर काला पानी फैलाया।
आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली सीएम आतिशी के घर पहुंची। उन्होंने द्वारका से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी CM आवास के गेट पर छिड़का।
मालीवाल ने कहा;-
यह वही काला पानी है जो दिल्ली की जनता पी रही है। उन्हें (आतिशी) कोई शर्म नहीं है। क्या दिल्ली में रहने वाले ये दूषित पानी पिएंगे।
मालीवाल ने आतिशी को चेतावनी दी: स्वाति ने कहा कि ये तो बस एक सैंपल था। अगर 15 दिन के अंदर वो पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करती हैं तो मैं एक पूरा टैंकर भर पानी लेकर आऊंगी। दरअसल, मालीवाल द्वारका में एक घर में गई थीं। यहां काला पानी सप्लाई हो रहा था। स्वाति उसे बोतल में भरकर CM आवास पहुंच गईं। उनका कहना है कि 2015 से हम सुन रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा। लेकिन अभी तक नहीं हुआ।
4. सलमान के घर पर फायरिंग का मामला, लॉरेंस के भाई अनमोल को US से लाने की तैयारी
सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने के मामले में आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाने की प्रोसेस शुरू हो गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि अनमोल की तलाश के लिए मकोका कोर्ट ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। गैर-जमानती वारंट पहले ही जारी हो चुका है।
अनमोल पर ₹10 लाख का इनाम: इससे पहले 25 अक्टूबर को NIA ने अनमोल की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। सलमान के घर पर फायरिंग के अलावा अनमोल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी आरोपी है।
5. PK बोले- चुनाव में सलाह देने के 100 करोड़ लेता था, मुझे लोग इतना कमजोर ना समझें
प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की शुरुआत की थी।
प्रशांत किशोर किसी भी पार्टी या नेता को सलाह देने के लिए 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा फीस लेते थे। ये बयान उन्होंने बिहार के बेलागंज विधानसभा में अपने कैंडिडेट के प्रचार के दौरान दिया। प्रशांत ने कहा कि ‘लोग अक्सर पूछते हैं कि मैं अपने अभियान के लिए पैसे कहां से लाता हूं। मेरी बनाई सरकारें आज देश के 10 राज्यों में चल रही हैं। तो क्या हमको अपने अभियान के लिए टेंट और तंबू लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा? आप लोगों ने मुझे इतना कमजोर समझ रखा है क्या?’
प्रशांत ने उपचुनाव में कैंडिडेट्स उतारे: 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। पहली बार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने भी सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं। दरअसल, 2 साल तक बिहार में पदयात्रा करने के बाद प्रशांत ने 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की नींव रखी थी।
6. कमला का खर्च ट्रम्प से दोगुना, अब तक ₹6 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए
अमेरिका में इलेक्शन कैंपेन में पैसा लगाने के मामले में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पीछे छोड़ दिया है। फेडरल इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, उन्होंने अब तक 6 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च किए हैं। वहीं, ट्रम्प ने करीब 3 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
दूसरा सबसे महंगा चुनाव हो सकता है: NGO ओपन सीक्रेट्स के मुताबिक, इस बार चुनाव का कुल खर्च 13 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। इससे पहले 2020 में करीब 15 हजार 500 करोड़ रूपए खर्च हुए थे।
7. दावा- दिल्ली में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित, 62% फैमिली में एक सदस्य की आंखों में जलन
प्राइवेट एजेंसी लोकल सर्कल ने 21 हजार लोगों से सवाल पूछकर सर्वे किया है।
दिल्ली के कई इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब हो गया है। एक नई स्टडी के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है। वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है।
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिला: सीट के पॉकेट में रखा हुआ था, 27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आई थी फ्लाइट (पूरी खबर पढ़ें)
- नेशनल: संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से: 20 दिसंबर तक चलेगा; वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पेश होने के आसार (पूरी खबर पढ़ें)
- नेशनल: दावा- दिल्ली में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित: 62% फैमिली में एक सदस्य की आंखों में जलन; 31% परिवारों में 1 मेंबर को अस्थमा (पूरी खबर पढ़ें)
- इंटरनेशनल: अमेरिका ने भारत की 19 कंपनियां बैन कीं:आरोप- ये रूस को युद्ध का सामान दे रहीं; भारत बोला- हम UNSC के नियमों को मानते हैं (पूरी खबर पढ़ें)
- बिजनेस: गूगल इंडिया का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2024 में 26% बढ़ा: यह ₹5,921 करोड़ रहा, नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर ₹1,424 करोड़ हुआ (पूरी खबर पढ़ें)
- स्पोर्ट्स: मुंबई टेस्ट- न्यूजीलैंड को 143 रन की बढ़त:दूसरे दिन स्टंप्स तक स्कोर 171/9; भारत पहली पारी में 263 पर ऑलआउट (पूरी खबर पढ़ें)
- बॉलीवुड: अमिताभ बच्चन की तरह स्टंट करना चाहते थे चंकी पांडे: बोले- घोड़े के पैर को पकड़ना था, उसने सीधा माथे पर लात मारी; 32 टांके आए (पूरी खबर पढ़ें)
- स्पोर्ट्स: 38 साल के अश्विन ने लपका डाइविंग कैच: स्पाइडर कैमरा की वजह से खेल रुका, हेनरी ने पंत का कैच छोड़ा; मोमेंट्स (पूरी खबर पढ़ें)
अब खबर हटके…
राजस्थान के सरकारी अस्पताल में यूट्यूब देखकर मरीज की ECG की
यह वीडियो मरीज के परिजन ने बनाया है। हेल्पर ने पहले यूट्यूब देखा, फिर ECG की।
राजस्थान के जोधपुर में सरकारी अस्पताल के हेल्पर ने यूट्यूब देखकर कर मरीज की ECG कर दी। परिजनों ने जब उसे टोका और कहा- तुम्हें ECG करनी नहीं आती, ऐसे में तुम मरीज को मार दोगे। इस पर हेल्पर ने कहा कि वह स्टाफ नहीं है। मामला सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल बीएस जोधा ने जांच कर कार्रवाई की बात कही। पूरी खबर पढ़ें …
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link