[ad_1]
police demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में यम द्वितीया पर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। रविवार रात 10 बजे तक यमुना घाट की ओर जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर वाहनों का प्रतिबंध रहेगा। केवल पैदल श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा।
एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार को यम द्वितीया का स्नान होगा। इसलिए रविवार तक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। उन्होंने बताया कि बंगाली घाट चौकी से श्री द्वारिकाधीश मंदिर मार्ग व चौक बाजार मार्ग होते हुए मिलन तिराहे, होली गेट से भरतपुर गेट मार्ग, भरतपुर गेट से चौक बाजार मार्ग तक केवल पैदल यात्री जाएंगे। इसके साथ ही आर्य समाज से बंगाली घाट मार्ग, मिलन तिराहे से चौक बाजार, मसानी तिराहे (कच्ची सड़क) से लाल दरवाजा चौक बाजार, गोकुरणनाथ तिराहे से चौक बाजार, होलीगेट से श्रीद्वारिकाधीश मंदिर मार्ग पर केवल पैदल यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link