[ad_1]
एसीबी की टीमों ने गुरुवार सुबह उदयपुर के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के ठिकानों पर छापामारी की है। उनके उदयपुर और राजसमंद में होटल, भूखंड, मकान सहित अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान जारी है। एसीबी क
.
बताया जा रहा है कि संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के बारे में एसीबी को शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया कि इन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए ज्ञात स्त्रोत से अर्जित आय से कहीं अधिक परिसंपत्तियां कमाई हुई हैं। एसीबी इंटेलीजेंस टीम ने शिकायत का सत्यापन किया तो जयमल सिंह राठौड़ के उदयपुर और राजसमंद में विभिन्न भूखंड़ों, मकान, होटल और लग्जरी वाहनों सहित अन्य परिसंपत्तियों में निवेश होना पाया।
इस पर जयमल सिंह राठौड़ के खिलाफ एसीबी ने टीमें बनाकर आज सुबह से ही छापेमारी कार्रवाई शुरू कर दी। एसीबी की टीमें निजी वाहनों से होटल और इनके मकान पर पहुंची हैं। फिलहाल कितनी घोषित और अघोषित संपत्ति उजागर होगी। इसका पता एसीबी जांच पूरी होने के बाद ही लग पाएगा। बता दें, जयमल राठौड़ पहले रसद विभाग में इंस्पेक्टर थे। प्रमोशन लेकर वे डीएसओ बने थे।
[ad_2]
Source link