[ad_1]
रेवाड़ी के मोती चौक पर पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग।
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में फेस्टीवल सीजन को देखते हुए पुलिस एक्टिव हो गई है। मेन बाजार मोती चौक और गोकल गेट पर बड़े वाहनों की एंट्री रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। हालांकि शहर के अन्य बाजार के एंट्री प्वॉइंट भाड़ावास गेट और कानोड़ गेट पर भी बैरिक
.
वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण पर अभी कोई एक्शन शुरू नहीं हुआ हैं। एक दिन पहले हुई विधायक लक्ष्मण यादव की बैठक में दीपावली के त्योहार तक बाजार में किसी भी तरह के एक्शन नहीं लेने की बात कही गई थी। जबकि अतिक्रमण के कारण सबसे बड़ी परेशानी त्योहार के सीजन पर ही होती हैं। ऐसे में अगले एक सप्ताह शहर के मेन बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को इसी तरह जाम का सामना करना पड़ेगा।
रेहड़ी और अतिक्रमण दोनों बने परेशानी
शायद ही कोई ऐसा शहर होगा, जिसके मेन बाजार में दुकानों के बराबर रेहड़ियां लगती हो। लेकिन रेवाड़ी में स्थिति ऐसी ही है। यहां पुरानी सब्जी मंडी से लेकर रेलवे चौक तक दुकानों के बराबर रेहड़ियां की तदाद हैं। पहले दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण करके रखते हैं और फिर पैसे वसूल करते दुकानों के आगे रेहड़ियां लगवा देते हैं, जिससे 40 फीट चोड़ी सड़क सिकुड़कर 20 फीट से भी कम हो चुकी हैं। यहीं कारण है कि बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है।
गलियों रास्ते मेन बाजार में प्रवेश कर रहे वाहन
पुलिस द्वारा गोकल गेट और मोती चौक पर बेरिकेड्स लगाने के बाद अब चौपहियां वाहन गलियों के रास्ते मेन बाजार तक पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से अन्य बाजार और शहर की गलियों में जाम की स्थिति बन रही है। शहर के भाड़ावास गेट, कानोड़ गेट, धारूहेड़ा चुंगी, झज्जर चौक, रेलवे चौक और नई सब्जी मंडी रोड पर बैरिकेड्स लगाने की जरूरत तभी बड़े व्हीकल की मेन बाजार में एंट्री बंद हो सकती है, क्योंकि शहर के तमाम बाजार में प्रवेश करने के लिए ये ही एंट्री प्वॉइंट है।
[ad_2]
Source link