[ad_1]
इस सुदूर सड़क का निर्माण हुआ ही नहीं और साढ़े 6 लाख रूपए की राशि निकाली गई है।
छैगांवमाखन जनपद की संगवाड़ा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के एक दर्जन से ज्यादा मामले हैं। सुदूर सड़क के पैसे निकल गए लेकिन जमीन पर काम ही नहीं हुआ है। इन दिनों बारिश के कारण पूरे रास्ते पर कीचड़ पसरा पड़ा है। मामले की शिकायत लेकर 250 से ज्यादा लोग 10 ट्रै
.
ग्रामीणों का कहना है कि, शिकायती आवेदन में हमने कई कामों का बिंदुवार जिक्र किया था। अधिकारी ने उन्हीं बिंदुओं पर जांच की लेकिन जांच में भौतिक तथ्यों को शामिल नहीं किया गया। जैसे कि सुदूर सड़क की जांच में राशि पूरी नहीं निकलना और सड़क निर्माण अधूरा बता दिया। जबकि जमीनी हालत यह है कि सड़क का काम ही शुरू नहीं हुआ तो वो अधूरी कैसे हो गई। यहां तो पंचायत के सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक ने सीधा-सीधा सरकारी पैसे का गबन किया है।
ग्रामीण गोपालसिंह अबासिया ने बताया कि जनपद सीईओ स्वर्णलता काजले ने ग्रामीणों के आरोप पर जो जांच रिपोर्ट तैयार की है, वो सरासर झूठी है। उसमें वास्तविकता को शामिल ही नहीं किया गया। उन्होंने सरपंच-सचिव को बचाया है। यहां तक कि कलेक्टर ने पंचायत सचिव पर एक्शन लेने के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए थे।
जांच के दौरान ही 15 दिन पहले पंचायत सचिव रामप्रसाद कुशवाह का तबादला संगवाड़ा से अन्य पंचायत में कर दिया। इस खेल में रोजगार सहायक जयपाल सूर्यवंशी का अहम रोल है। अब हम लोग किन अधिकारियों पर भरोसा करें। पंचायत से लेकर जनपद और जिला पंचायत तक सांठगांठ से खेल हो रहा है। गांव वाले मिलकर भोपाल जाएंगे, पंचायत मंत्री से मिलेंगे और कार्रवाई नहीं हुई तो जनपद पंचायत परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
ग्रामीणों ने इन मामलों को लेकर की थी शिकायत
1. वर्ष 2022-23 में ग्राम-संगवाड़ा से कोडावद मार्ग में सुदुर ग्राम सड़क योजना के तहत राशि आवंटित की गई है। उक्त राशि 18 लाख रूपए खर्च हुई है, उक्त विकास कार्य पूर्ण रूप से अधूरा है।
2. वर्ष 2022-23 में ग्राम संगवाड़ा में सड़क योजना के तहत राशि आवंटित की गई है, उक्त राशि खर्च हुई है। उक्त राशि का विकास कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
3. वर्ष 2022-23 में ग्राम रोशनार सुखदेव खेत के पास से भगवान मंगुसिंह के खेत तक जल निकासी कार्य सड़क योजना के तहत राशि आवंटित की गई है, राशि खर्च हो गई, काम नहीं हुआ।
4. वर्ष 2022-23 में ग्राम संगवाड़ा में नानाजी घीसाजी के खेत से दादुभाई के खेत तक जल निकासी वाले सभी रास्ते की सड़क योजना के तहत राशि आवंटित की गई, राशि खर्च हो गई, काम नहीं हुआ।
5. ग्राम संगवाड़ा, गोबरिया में शौचालय का निर्माण कार्य किया गया है, लेकिन उक्त निर्माण कार्य अधुरा होकर राशि संपूर्ण निकाल ली गई है।
6. ग्राम संगवाड़ा में जीर्णोद्वार चेक डेम के निर्माण के लिए आवंटित राशि निकाल ली गई लेकिन डेम का निर्माण नहीं हुआ।
[ad_2]
Source link