[ad_1]
टेलीफोन टावर के आरोपियों द्वारा काटे गए तार।
हरियाणा के पलवल जिले में टावर कंपनी से निकाले गए दो कर्मचारियों ने टावर से बैटरी चोरी कर रंगदारी मांगी, न देने पर दी जान से मारने की धमकी। कैंप थाना पुलिस ने टावर कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर
.
कंपनी मैनेजर ने दी शिकायत
कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार जिला समस्ती नगर (बिहार) के बोचाहा गांव (हाल किरायेदार रेवाड़ी) निवासी राजाराम ने दी शिकायत में कहा कि वह स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के मैनेजर के पद पर नौकरी करता है। उनकी कंपनी एटीसी टावर कंपनी के लिए विक्रेता के तौर पर काम करती है। कंपनी के टावर पलवल ही नहीं पूरे हरियाणा में लगे हुए है।
7 वर्ष से करते थे काम
कंपनी के कर्मचारी टेक्नीशियन बडोली गांव निवासी रविंद्र कुमार व पंचवटी कॉलोनी पलवल निवासी ताराचंद सात वर्ष से कंपनी में काम कर रहे थे, लेकिन कार्य सही तरीके से न करने व कंपनी के विरुद गतिविधियों में पाए जाने पर उन्हें पहले नोटिस व फिर वार्निंग लेटर दिया। जिसके बाद दोनों आरोपी अपने साथ 8 से 10 लड़कों लेकर आए और मोबाइल टावर की साइट डाउन करने, मोडयूल व बैटरी चोरी करके ले गए।
कंपनी डायरेक्टर से मांगी रंगदारी
जिससे कंपनी काम बंद हो गया, तो कंपनी को हरजाना भरना पड़ा। इसके बाद फोन पर उसे व कंपनी के डायरेक्टर नवीन राय को जान से मारने की धमकी देते हुए दो लाख रुपए प्रति माह रंगदारी देने की मांग की। आरोप है कि आरोपी धमकी दे रहे है कि यदि उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की, तो हम इन टावरों के साथ अन्य टावरों को भी नुकसान पहुंचा देंगे और तुम्हें यहां काम नहीं करने देंगे।
साइट पर काम करने आओगे, तो हाथ-पैर तोड़ देंगे। पुलिस ने टावर कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link