[ad_1]
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने 17 अक्टूबर को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। यादव ने पार्टी में अपने साथ हुए खराब व्यवहार का आरोप लगाते हुए यह कदम उठाया। लेकिन अब उन्होंने महज दो दिन बाद अपने फैसले पर यू-टर्न ले लिया है।
कैप्टन अजय यादव ने एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा, “मैं जन्म से कांग्रेसी हूं और आखिरी सांस तक कांग्रेसी ही रहूंगा।” उन्होंने कहा कि ओबीसी विभाग में की गई उनकी मेहनत को हाईकमान द्वारा सराहना न मिलने से वह नाराज थे और कुछ कठोर शब्दों ने उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। हालांकि, उन्होंने ठंडे दिमाग से सोचने के बाद पार्टी को मजबूत करने का फैसला किया है। यादव ने यह भी जिक्र किया कि सोनिया गांधी और उनके बेटे चिरंजीव राव के कहने पर उन्होंने अपना फैसला बदला है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी से हुई मुलाकात के दौरान यादव ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। बताया जाता है कि गुरुग्राम से लोकसभा टिकट न मिलने और हरियाणा विधानसभा चुनाव में उपेक्षा के कारण वह असंतुष्ट थे। मुलाकात के दौरान जब उन्होंने अपनी शिकायतें सामने रखीं, तो राहुल गांधी ने उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाए, जिससे यादव और भी आहत हो गए थे। कुछ घंटों बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए अपनी नाराजगी जताई।
हालांकि, यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मन बना चुके थे लेकिन उनके बेटे चिरंजीव राव ने समझाया, जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। बदा दें चिरंजीव राव आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दामाद हैं। 2019 में रेवाड़ी से विधायक बने चिरंजीव इस बार चुनाव हार गए थे। जबकि उनके पिता कैप्टन अजय यादव भी इसी सीट से विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
[ad_2]
Source link