[ad_1]
नई दिल्ली: डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की सुपरहिट फिल्म को 12 साल पूरे हो गए हैं. करण जौहर ने खास मौके पर फिल्म के शूट की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. करण जौहर ने फोटोज के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘चलो शुरू करते हैं, आज कुछ खास है. 12 साल गुजर गए हैं और मैं इस फिल्म को याद कर रहा हूं, सिर्फ इसलिए ताकि मैं अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा समय जी सकूं और वह सबसे अच्छा समय था.’ करण की शेयर की फोटोज में बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी दिखाई दे रहे हैं.
करण जौहर ने काजोल देवगन, निरंजन अयंगर, मनीष मल्होत्रा और मिकी कॉन्ट्रैक्टर के साथ एक ग्रुप तस्वीर भी शेयर की है. इसके अलावा, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से जुड़ी हर उस चीज का जश्न मनाना है, जो मुझे पसंद है. इसमें युवा, पीढ़ी, उत्साह, संगीत, ऊर्जा, कॉमिक टाइमिंग, हिंदी सिनेमा से जुड़ी हर वह चीज है जो मुझे हमेशा पसंद है और यह सब ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर का हिस्सा है.
(फोटो साभार: Instagram@karanjohar)
3 नौसिखिए एक्टर को बनाया स्टार
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ अक्टूबर 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म से आलिया, वरुण और सिद्धार्थ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. करण जौहर ने नए-नवेले एक्टर्स पर दांव खेलकर बड़ा जोखिम उठाया था, पर तीनों ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता था. फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ऋषि कपूर, सना सईद, राम कपूर, फरीदा जलाल, साहिल आनंद और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म हिट रही थी. इसके बाद आलिया ने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘कलंक’, ‘राजी’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. हाल में वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं.
‘कुछ कुछ होता है’ से की निर्देशन की शुरुआत
करण जौहर ने अपने निर्देशन की शुरुआत शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से की थी. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल है. हाल में करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता है’ के 26 साल पूरे होने का जश्न मनाया था और फिल्म से जुड़े किस्सों को साझा किया था.
Tags: Alia Bhatt, Karan johar
FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 17:47 IST
[ad_2]
Source link