[ad_1]
INDIA Alliance on Seat Sharing: झारखंड विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर असंतोष खुलकर सामने आया है। राजद ने हेमंत सोरेन के बयान पर नाराजगी जताई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को साफ कर दिया कि INDIA गठबंधन साथ मिलकर झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे को लेकर बातचीत के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस और झामुमो 81 में से 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। अन्य सहयोगी दलों जैसे राजद और वामपंथी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत जारी है। इस बीच राजद का बयान सामने आया है। इसमें राजद ने सीटों के बंटवारे पर दिए हेमंत सोरेन के बयान पर असंतोष जताया है।
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, ‘एकतरफा फैसला लिया गया। अलग-अलग जिलों में हम बहुत मजबूत हैं। हम अपने गठबंधन के साथियों से गुजारिश करेंगे कि वे इसी हिसाब से फैसला लें। हमारे प्रभारी यहां हैं। हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी यहां मौजूद हैं। कल से हमारे नेता तेजस्वी जी खुद यहां हैं। हमारे सभी नेताओं के यहां होने के बावजूद यदि आपने गठबंधन की प्रक्रिया में हमको शामिल नहीं किया, तो यह दुख की बात है।’
मनोज झा ने आगे कहा- हम आपके सामने एक खास वजह से आए हैं। आज सुबह हमारी एक बैठक हुई थी। इसमें तय हुआ कि वोटों की ताकत और जनाधार आरजेडी के पक्ष में है। पिछली बार हम 7 सीटों पर लड़े थे क्योंकि लालू जी का दिल बड़ा था। उनका लक्ष्य बीजेपी को बाहर करना था। आज भी लक्ष्य वही है। हम 5 सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे। हमारे गठबंधन के बाकी साथी शायद इतनी सीटों पर वोट प्रतिशत के लिहाज से दूसरे नंबर पर नहीं थे।
मनोज झा ने कहा- सीट-बंटवारे पर बैठक में इन बातों पर गौर नहीं किया गया। एकतरफा फैसला लिया गया। कहा गया कि आपको इन सीटों का ऑफर दिया जा रहा है। यह राजद की ऐतिहासिक ताकत के अनुरूप नहीं है। ना ही यह समकालीन परिस्थितियों के अनुरूप है। अलग-अलग जिलों में हमारी स्थिति बहुत मजबूत है। हम अपने गठबंधन के सहयोगियों से आग्रह करते हैं कि इसके अनुरूप फैसला लीजिए।
मनोज झा ने कहा- तेजस्वी जी की अगुवाई में हमारे सभी नेता यहां मौजूद है। ऐसे में यदि गठबंधन की बुनावट की प्रक्रिया में यदि आपने हमको शामिल नहीं किया तो इस बात का दुख तो होता है। मलाल तो इस बात का भी है कि हमारी ताकत पर गौर नहीं किया गया। आज पार्टी की बैठक में हमनें 15 से 18 ऐसी सीटों की पहचान की है, जहां हम अकेले भी लड़ जाएं तो भाजपा को हराने में सक्षम हैं।
[ad_2]
Source link