[ad_1]
.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता व सांसद जोबा माझी के पुत्र जगत माझी मनोहरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से ताल ठोंकने चुनावी समर में कूद गए हैं। गुरुवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ रांची पहुंचे जगत माझी ने मनोहरपुर सीट से झामुमो उम्मीदवार अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। उन्होंने झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर 51 हजार रुपए की पर्ची कटाई। मालूम हो कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में जिन प्रत्याशियों को टिकट चाहिए, उन्हें सबसे पहले पार्टी कार्यालय में एक निर्धारित फॉर्म भरकर आवेदन देना पड़ता है।
आवेदन जमा करने के साथ ही 51 हजार रुपए फीस भी पार्टी फंड में जमा करनी पड़ती है। दावेदारी पेश करने के बाद जगत माझी ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सबको समान अधिकार है। मैं मनोहरपुर से अपना आवेदन पार्टी कार्यालय में दे दिया है। पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा। मनोहरपुर से पार्टी जिसे भी टिकट देगी, उसकी जीत सुनिश्चित करेंगे। दावेदारी पेश करने के बाद जगत माझी ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर गोइलकेरा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनसुख गोप, गुदड़ी प्रखंड अध्यक्ष सुनील बूढ़, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष अकबर खान, रोलेन बरजो, संजीव गंताईत, सुरेश सुरीन, बंधना उरांव, उदय माझी, संतोष मिश्रा, हेमचंद महतो, दिनेश गुप्ता, प्रिंस खान, सागर महतो, बजरंग प्रसाद, बिट्टू महतो, दुनु लोमगा, राजेंद्र चांपिया, पवन गुप्ता, गोयरा रुगु, देवेन चातर, इमरान खान, अजय कच्छप, अशोक प्रधान, पवन गुप्ता समेत दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
चक्रधरपुर| विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के उपरांत पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय चक्रधरपुर में 18 अक्टूबर, शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। वहीं नामांकन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चक्रधरपुर विधानसभा की प्रत्याशी के नामांकन को लेकर पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय में तैयारी हुई है। जिसको लेकर कार्यालय में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय में कोर्ट भवन को नामांकन कक्ष बनाया गया है। जहां पर टेबल तैयार किए गए हैं तथा प्रपत्र की जांच के लिए पदाधिकारी और कर्मचारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। नामांकन प्रपत्र कार्यालय अवधि में 10 से 5 बजे तक खरीदें जा सकेंगे। नामांकन शुल्क पांच हजार हैं। नामांकन 11 से तीन बजे के बीच होंगे। नामांकन के लिए प्रत्याशी सहित पांच से अधिक व्यक्ति निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। नामांकन की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्तूबर है।
[ad_2]
Source link