[ad_1]
दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में बिल्लियों की फैमिली को माना जाता है. बिल्लियों की फैमिली से मतलब शेर, बाघ, चीता, तेंदुआ जैसे जीवों से हैं. ये सभी जीव इतने ज्यादा खतरनाक होते हैं कि अपने से बड़े से बड़े जानवरों को भी पल भर में शिकार बना लेते हैं. कभी शेर हाथी और जिराफ का शिकार कर लेता है, तो कभी तेंदुआ पानी में छलांग लगाकर मगरमच्छ को पकड़ लेता है. हालांकि, कई बार इन जानवरों को हार का सामना भी करना पड़ता है. कभी शेर को भैंस मार डालती है, तो कभी तेंदुआ मगरमच्छ का निवाला बन जाता है. लेकिन कई बार ये खतरनाक जीव आपस में ही भिड़ जाते हैं. यूट्यूब पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें 12 शेरों के बीच एक तेंदुआ फंस जाता है. ऐसे में इन शेरों ने मिलकर तेंदुए को मार डाला. फिर इसके बाद वो उसे बिना खाए वहां से चलते बने.
यूट्यूब पर इस वीडियो को साउथ अफ्रीका के मालामाला गेम रिजर्व (MalaMala Game Reserve) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. यह वीडियो भी मालामाला प्राइवेट गेम रिजर्व का ही है, जिसे वहां के एक रेंजर ने कैद किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर शिकार की तलाश में एक साथ कहीं बैठे हैं. उसी बीच उनकी नजर तेंदुए पर पड़ जाती है और वो उसे चारों तरफ से घेर लेते हैं. तेंदुए को अपनी मौत का अहसास हो जाता है. ऐसे में वो चुपचाप वहां बैठ जाता है. लेकिन जैसे ही शेर उसके पास आने की कोशिश करते हैं, वो उन पर पंजे से अटैक करने लगता है. ऐसे में दूसरे शेर भी ताबड़तोड़ तेंदुए पर अपने पंजे से हमला करना शुरू कर देते हैं. तेंदुआ तड़पता रहता है. उसे देखकर दया भी आती है. लेकिन जंगल में जब कोई जीव शिकार करता है, तो उसे बचाने की कोशिश नहीं की जाती, क्योंकि जंगल का यही उसूल है.
ऐसे में काफी देर तक पीठ के बल तेंदुआ जमीन पर लेटे रहता है और अपने पंजों से शेरों को दूर भगाने की कोशिश करता है. ज्यादातर युवा शेर और शेरनियां ही थीं. तभी एक शेर उसके गले को पकड़ लेता है. लेकिन तेंदुआ भी हार नहीं मानता और अटैक कर देता है. फिर एक साथ दो और शेर उस पर टूट पड़ते हैं. काफी देर तक ऐसा ही चलता रहता है. शेरों के पंजे से घायल तेंदुआ धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाता है और अंत में तेंदुए की मौत हो जाती है. लेकिन शेर उसे खा नहीं पाते. वो एक-एक करके वहां से चले जाते हैं. शायद दोनों के बीच की जंग बादशाहत की थी, जिसमें शेरों के झुंड ने तेंदुए को मौत की सजा दी.
यूट्यूब पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे अब तक 1 करोड़ 43 लाख 20 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 75 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इसके अलावा 7 हजार 7 सौ से भी ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है कि योद्धा की तरह जिए, योद्धा की तरह मरे. इस तेंदुए को बहुत-बहुत नमन, इसने अंत तक अपनी योद्धा भावना दिखाई. दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह दर्शाता है कि तेंदुआ कितना ताकतवर होता है. वाकई में शानदार जानवर. तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि तेंदुआ 12 शेरों से घिर जाने के बाद घबरा गया होगा. उसे पता था कि अब उसका अंत हो चुका है, लेकिन फिर भी वह अपनी जगह पर डटा रहा और बहादूरी अंत तक दिखाता रहा. एक अन्य ने अपने कमेंट में लिखा है कि एक शक्तिशाली और अनोखा दृश्य. लेकिन इसे देखना मुश्किल है. अगर आप इस तरह के पल को व्यक्तिगत रूप से देख पाते हैं तो आप भाग्यशाली हैं. तेंदुए और उसके जीवित रहने की इच्छाशक्ति के लिए बहुत सम्मान है. 12 शेरों के खिलाफ इतने लंबे समय तक टिककर उसने दिखा दिया कि वो कितना ताकत्वर है.
Tags: Khabre jara hatke, OMG Video, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 08:52 IST
[ad_2]
Source link