[ad_1]
नई दिल्ली. 12वीं फेल’ की सफलता ने विक्रांत मैसी को रातोंरात स्टार बना दिया था. उनकी सीरीज हसीन दिलरुबा को भी लोगों का खूब प्यार मिला था. लेकिन फिल्म 12वीं फेल की बड़ी सक्सेस को लोग अब तक नहीं भूल पाए हैं. विक्रांत की इस फिल्म की अब उच्चतम न्यायालय में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है.
अभिनेता विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की सुपरहिट फिल्म ’12वीं फेल’ की उच्चतम न्यायालय में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस खास प्रोग्राम में भारत के मुख्य न्यायधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने फिल्म से समाज को बेहतरीन संदेश देने के लिए निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. इस फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ उच्चतम न्यायालय के कई अन्य न्यायधीश और करीब 600 कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.
IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की जिंदगी पर बेस्ड है फिल्म
फिल्म में मनोज कुमार शर्मा की कहानी को दिखाया गया है, जो गरीबी से लड़ते हुए आईपीएस अधिकारी बनने का सपना देखता है. उनकी जिंदगी पर अनुराग पाठक ने एक किताब लिखी है जिस पर निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म बनाई है. इसे निर्देशित भी उन्होंने ही किया है. कोर्ट परिसर के अंदर फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद मुख्य न्यायधीश और फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा के साथ आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी का संवाद सत्र भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में फिल्म के लीड स्टार विक्रांत और मेधा शंकर ने भी शिरकत की.
सच्ची कहानियों पर बननी चाहिए फिल्म
फिल्म की टीम के साथ बातचीत करते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘हम सभी को प्रेरणा की तलाश रहती है, हमारा समाज उम्मीद पर आगे बढ़ता है, और आप सबने हमें यह दिया है – सिर्फ आज के कार्यक्रम के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए. हमें ऐसे वास्तविक जीवन की कहानियों की जरूरत है, जिन्होंने परिस्थितियों का मुकाबला करते हुए उदाहरण पेश किया है. उनकी कहानियां हमारे समाज में बड़े पैमाने पर प्रचारित की जानी चाहिए। मुझे भरोसा है कि हमारे स्टाफ परिवार का प्रत्येक सदस्य अपने बेटों, बेटियों, मित्रों को प्रोत्साहित करने के लिए वास्तव में प्रेरित होगा, तथा उन्हें राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मार्गदर्शन देगा.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Vikrant Massey
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 18:53 IST
[ad_2]
Source link