[ad_1]
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों के वोट कटवा रही है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों के वोट कटवा रही है। उन्होंने दिल्लीवालों और अपने कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा कि बार-बार चेक करते रहें कि कहीं उनका नाम तो वोटर लिस्ट से नहीं कटवा दिया गया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने लोगों को सलाह दी कि यदि कोई उनसे पूछे कि वह किसको वोट देते हैं तो भाजपा का नाम ले लें।
केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा के एक नेता ने उन्हें बताया है कि बहुत बड़े स्तर पर आम आदमी पार्टी के वोट काटने का और फर्जी वोट डलवाने का काम शुरू किया गया है। केजरीवाल ने कहा, ‘इन्होंने (भाजपा) हर कॉलोनी में कुछ कर्मचारी रखे हैं, वे घर-घर जा रहे हैं। उनसे पूछ रहे हैं कि आप किस पार्टी को वोट देते हैं, यदि कोई गलती से कह दे आम आदमी पार्टी तो उसका वोट कटवा देते हैं।’
आप प्रमुख ने लोगों को सलाह दी कि कोई पूछे तो वह झूठ कह दें कि बीजेपी के वोटर हैं। उन्होंने बूथ लेवल वर्कर्स को भी अलर्ट किया। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि रोज चुनाव आयोग के वेबसाइट पर जाकर चेक कर लेना कि कहीं वोट काट तो नहीं दिया। दूसरा अगर कोई आपके घर पूछने आए तो कह देना कि बीजेपी को वोट देते हैं, फिर आप सेफ हैं, फिर आपका वोट नहीं कटेगा। झूठ कह देना। मैं विधायकों से भी कहना चाहता हूं कि जितने भी बूथ लेवल के आपके वॉलंटियर्स हैं उनको आगाह कर दीजिए कि डेली चेक करें कि किसका वोट बना, किसका कटा।’
[ad_2]
Source link