[ad_1]
::धोखाधड़ी:: -पुलिस हाई बॉक्स ऐप का प्रचार करने वाले यूट्यूबर को पूछताछ के लिए
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। हाई बॉक्स ऐप के माध्यम से लोगों के साथ हुई करोड़ों रुपये की ठगी मामले में पुलिस जल्द ही यूट्यूबरों को पूछताछ के लिए बुलाएगी। इस कंपनी ने अभिनेत्री एवं यूट्यूबरों से अपना प्रचार करवाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिकार बना सके। मामले में कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी किया गया है, ताकि वह विदेश न भाग सकें। कंपनी के खाते फ्रीज कर पुलिस आरोपी निदेशकों की तलाश कर रही है। स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (इफ्सो) यूनिट ने बीते महीने हाई बॉक्स ऐप के जरिये हुई ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। सूत्रों ने बताया कि अभी तक 100 से ज्यादा शिकायतें स्पेशल सेल के पास पहुंची है।
एक दिन में एक प्रतिशत मुनाफा
इस ऐप को डाउनलोड करने पर 300 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक लगाने वाले को एक बॉक्स मिलता था। बॉक्स को खोलने पर उसमें से निकलने वाला सामान उसी प्लेटफॉर्म पर एक फीसदी ज्यादा रकम पर बेचा जाता था। इसको ऐसे भी जान सकते हैं कि, अगर किसी शख्स ने एक लाख रुपये का बॉक्स खरीदा तो उसी समय वह सामान हाई बॉक्स में एक लाख एक हजार रुपये में बिक जाता था, लेकिन लोग बीते तीन महीने से इसमें से रकम नहीं निकाल पा रहे थे।
अभिनेत्री एवं यूट्यूबरों से कराया विज्ञापन
ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए आरोपियों ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, यूट्यूबर एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान सहित कई यूट्यूबर से विज्ञापन करवाया था। उन्हें लाखों रुपये देकर आरोपियों ने लोगों को जाल में फंसाया और करोड़ों रुपये लोगों से ठग लिए।
[ad_2]
Source link