[ad_1]
आबकारी विभाग ने जिले में कार्रवाई कर करीब तीन हजार लीटर लाहन नष्ट करवाया है।
आबकारी विभाग की ओर से विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में कार्रवाई कर करीब तीन हजार लीटर लाहन नष्ट करवाया गया है। जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी ने बताया कि आबकारी आयुक्त, राजस्थान उदयपुर के आदेशानुसार अनाधिकृत रूप से
.
इस अभियान के तहत आबकारी थाना हनुमानगढ़ में दो मामले, संगरिया में तीन मामले, नोहर में तीन मामले और भादरा में एक मामला पंजीकृत कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे 47 बोतल देसी शराब, 13 बोतल बीयर, 15 बोतल हथकढ़ शराब बरामद कर एक बाइक जब्त की, जबकि तीन हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया।
यह कार्रवाई 21 से 25 सितंबर तक की गई। निरोधात्मक कार्रवाई में हनुमानगढ़ प्रहराधिकारी विनोद सिंह तंवर, संगरिया प्रहराधिकारी कमलसिंह, नोहर प्रहराधिकारी अमरसिंह और जमादार हुसैन खां जाप्ता के साथ शामिल रहे। उन्होंने बताया कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
[ad_2]
Source link