[ad_1]
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कई भाजपा और कांग्रेस से कई दिग्गज नेता टिकट की दावेदारी जता रहे थे। उनमें काफी नेताओं को टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने पार्टी से बगावत कर लिया, फिर चाहे भाजपा हो या कांग्रेस। सभी दलों के कई नेताओं ने पार्टियां बदल
.
दोनों उम्मीदवार दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी को टक्कर जींद से प्रदीप गिल को कांग्रेस से टिकट का दावेदार माना जा रहा था तो वहीं दिलबाग संडील उचाना विधानसभा से कांग्रेस के दावेदारों की लिस्ट में शामिल थे। हालांकि कांग्रेस से कुछ और भी नेताओं ने पार्टी से बगावत कर दूसरी पार्टी की टिकट या फिर निर्दलीय नामांकन भरा हुआ है और चुनावी मैदान में हैं। लेकिन अभी तक उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। जींद विधानसभा से कांग्रेस की टिकट महावीर गुप्ता को मिली है, तो उचाना से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट मिली हुई है। जींद और उचाना दोनों ही जगह निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देने का काम कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान द्वारा जारी लिस्ट में प्रदीप गिल और दिलबाग संडील को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने के चलते पार्टी में अनुशासन बनाए रखने के लिए दोनों नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
[ad_2]
Source link