[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Tirupati Laddu Animal Fat | ISRO Shukrayaan Mission
2 घंटे पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर हरियाणा में अमित शाह और राहुल गांधी की चुनावी रैलियों से जुड़ी रही। शाह ने नेहरू और अब्दुल्ला को 40 हजार हत्याओं का जिम्मेदार बताया। वहीं, राहुल ने कहा कि PM मोदी ने अग्निवीरों की पेंशन छीनकर अंबानी-अडाणी को दे दी है। दूसरी बड़ी खबर सोने की कीमत को लेकर रही, जो 75,750 रुपए के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट में AAP नेता केजरीवाल और आतिशी की याचिका पर सुनवाई होगी।
- हरियाणा के रेवाड़ी में गृहमंत्री अमित शाह चुनावी जनसभा करेंगे।
- तमिलनाडु को मिलने वाले फंड में देरी को लेकर CM स्टालिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे।
- दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव की वोटिंग होगी और कल रिजल्ट आएगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. शाह बोले- जब कश्मीर में आतंकवाद हावी था, फारूक लंदन में महंगी मोटरसाइकिल चला रहे थे
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और NC जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकवाद लाना चाहते हैं, लेकिन भाजपा आतंकवाद को पाताल तक दफन करके ही हम दम लेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के चेनानी और उधमपुर में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह अब्दुल्ला और नेहरू ही हैं, जो जम्मू और कश्मीर में 40,000 लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं। उस समय फारूक अब्दुल्ला कहां थे? वह गर्मियों में लंदन में छुट्टियां मना रहे थे और महंगी मोटरसाइकिल चला रहे थे। शाह ने यह भी दावा किया कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद सिर्फ भाजपा ने खत्म किया है।
शाह की दो बड़ी बातें…
- आतंक का जवाब फांसी के तख्ते पर दिया जाएगा: शाह ने कहा कि हमारी देश की संसद पर जिस अफजल गुरु ने हमला करवाया उसकी फांसी की सजा का ये लोग विरोध कर रहे हैं। उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि अफजल गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए थी। उमर अब्दुल्ला साहब, आप आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते रहिए, लेकिन जो आतंक फैलाएगा, उसका जवाब फांसी के तख्ते पर ही दिया जाएगा।
- जम्मू-कश्मीर में अब आतंकवाद नहीं: जम्मू-कश्मीर 40 साल तक आतंकवाद की दहशत में रहा, 40,000 लोग मारे गए, 3,000 दिन कर्फ्यू रहा। हर दिन पाक प्रेरित आतंकवादी बम और गोलियां चलाते थे। अब न पत्थरबाजी होती है, न ही गोलियां चलती हैं। आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा चुनाव होने जा रहा है, जब यहां न धारा-370 है और न ही अलग झंडा है।
2. हाईकोर्ट बोला- इमरजेंसी फिल्म में पहले कट लगाएं, तभी रिलीज करें कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सेंसर बोर्ड ने कोर्ट को बताया कि मेकर्स ने अब तक कट्स नहीं लगाए हैं। कोर्ट ने कहा कि रिलीज की मंजूरी तभी मिलेगी, जब मेकर्स सेंसर बोर्ड की ओर से बताए गए कट लगाएंगे। वहीं, मेकर्स ने कहा कि उन्हें कट्स लगाने के लिए समय चाहिए। कोर्ट ने मामला 30 सितंबर तक के लिए टाल दिया है।
कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है: फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने 4 दिन पहले ही इस पर रोक लगा दी। इसके बाद कंगना और जी स्टूडियो ने याचिका दायर की। याचिका में कहा गया कि सेंसर बोर्ड ने मनमाने ढंग से फिल्म का सर्टिफिकेट रोक रखा है।
सिख समुदाय फिल्म का विरोध कर रहा: शिरोमणि अकाल दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से फिल्म को बैन करने की मांग की थी। उनका कहना था कि ‘इमरजेंसी’ में सिख समुदाय को हत्यारा दिखाया गया है। इससे उनके समुदाय की छवि खराब हुई। कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फिल्म को मंजूरी देने से पहले इसकी आपत्तियों पर विचार करने के आदेश दिए थे।
3. राहुल बोले- भाजपा ने एथलीट्स खत्म कर दिए, महिला पहलवानों का सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया
राहुल गांधी ने गुरुवार को असंध और बरवाला में चुनावी रैली की। राज्य की सभी 90 सीटों में 5 अक्टूबर को सिंगल फेज में वोटिंग होगी।
राहुल गांधी ने हरियाणा के असंध और बरवाला में चुनावी रैली की। इस दौरान राहुल ने कहा भाजपा ने एथलीट्स खत्म कर दिए। महिला पहलवानों का सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने अग्निवीरों की पेंशन छीनकर अंबानी-अडाणी को दे दी। राम मंदिर बनाया, लेकिन आदिवासियों को घुसने नहीं देते।
राहुल की 2 बड़ी बातें…
- मोदी जी का चेहरा देखा है। पहले 56 इंच की छाती हुआ करती थी। अब कहते हैं नॉन बायोलॉजिकल हूं, मेरा भगवान से सीधा रिश्ता है। घबरा गए हैं, तभी उल्टी सीधी बात बोल रहे हैं।
- हिंदुस्तान की सरकार चलाने वाले 90 लोग हैं। उसमें सिर्फ तीन दलित हैं, जबकि 45 होने चाहिए। यह लड़ाई हरियाणा नहीं, बल्कि हिंदुस्तान और संविधान को बचाने की है। भाजपा ने सारी संस्थाओं को कुचल कर रख दिया। पूरा कंट्रोल नागपुर का है।
4. बिहार में जिउतिया पर्व के दौरान डूबने से 43 मौतें, इनमें 37 बच्चे; 16 जिलों में हादसे हुए बिहार में जिउतिया पर्व के दौरान नदी और तालाबों में नहाने के दौरान हादसों में 43 लोगों की मौत हो गई। इनमें 37 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल हैं। ये हादसे राज्य के 16 जिलों में 24 और 25 सितंबर को हुए। सबसे ज्यादा 10 मौतें औरंगाबाद जिले में हुई हैं। यहां दो अलग-अलग घटनाओं में 8 बच्चे डूब गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
जिउतिया पर्व के बारे में पढ़िए: यह पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी UP के हिस्से में मनाया जाता है। महिलाएं इस दिन अपनी संतान की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए 24 घंटे तक बिना कुछ खाए-पीए व्रत रखती हैं। इसमें भगवान जीमूतवाहन की पूजा होती है।
5. PM मोदी ने 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर लॉन्च किए, बोले- 2035 तक हमारा स्पेस स्टेशन होगा
यह स्वदेशी सुपरकंप्यूटर अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तकनीकों से लैस है। इसके ज्यादातर पार्ट्स भारत में बनाए और असेंबल किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन परम रुद्र सुपर कंप्यूटर लॉन्च किए हैं। ये कंप्यूटर भारत के नेशनल सुपर-कंप्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत तैयार किए गए हैं। इनकी लागत 130 करोड़ रुपए है। इन्हें दिल्ली, पुणे और कोलकाता में स्थापित किया गया है। PM ने कहा कि हमारी सरकार साइंस, टेक्नोलॉजी और रिसर्च को प्राथमिकता दे रही है। मिशन गगनयान की तैयारी शुरू हो गई है और 2035 तक हमारा अपना स्पेस स्टेशन होगा।
NSM के तहत तीनों कंप्यूटर लॉन्च हुए: केंद्र ने साल 2025 में नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (NSM) योजना लॉन्च की थी। इसका मकसद शिक्षा, शोध, MSMEs और स्टार्टअप्स जैसे क्षेत्रों में भारत के सुपरकंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। इस मिशन के तहत पहला स्वदेशी सुपरकंप्यूटर PARAM शिवाय 2019 में IIT (BHU) में स्थापित किया गया था।
6. गुरुवार को ₹75,750 के ऑल टाइम हाई पर सोना, इस हफ्ते ₹1,657 महंगा हो चुका है सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 502 रुपए बढ़कर 75,750 रुपए हो गई है। ये ऑल टाइम हाई है। इस हफ्ते सोना 1,657 रुपए, जबकि इस साल 12,410 रुपए महंगा हो चुका है। बीते दिन चांदी भी 1,792 रुपए महंगी होकर 92,522 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
सोना ₹78 हजार तक जा सकता है: HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
7. लेबनान में जंग रोकने से नेतन्याहू का इनकार, इजराइल का दावा-हिजबुल्लाह के ड्रोन चीफ को मार गिराया
इजराइल में हिजबुल्लाह के हमलों से पहले लोगों को सायरन बजाकर अलर्ट किया गया।
इजराइल ने लेबनान में जंग रोकने से इनकार कर दिया है। इजराइल ने कहा कि सीजफायर की रिपोर्ट्स गलत हैं। अमेरिका-फ्रांस की तरफ से जंग रोकने की मांग की गई थी, लेकिन PM नेतन्याहू ने जवाब नहीं दिया। इजराइल का कहना है कि नेतन्याहू की सलाह पर सेना पूरी ताकत से लेबनान में लड़ाई जारी रखेगी।
दावा- हिजबुल्लाह का ड्रोन चीफ मारा गया: हिजबुल्लाह ने गुरुवार को ही इजराइल के राफेल मिलिट्री फैसलिटी पर 45 रॉकेट दागे। इससे कितना नुकसान पहुंचा, इसका पता नहीं चल पाया है। पलटवार में इजराइली सेना ने बेरूत में हवाई हमला किया। इसमें हिजबुल्लाह की ड्रोन यूनिट के कमांडर मोहम्मद सरूर समेत 2 लोगों की मौत का दावा किया गया।
8. सरकार ने न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई, कंस्ट्रक्शन लेबर को अब रोजाना 783 रुपए मिलेगा, हाई-स्किल्ड वर्कर को 1035 रुपए
सरकार ने खनन और कृषि जैसे अनौपचारिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी का फैसला किया। यह 1 अक्टूबर से लागू होगी। सरकार का कहना है कि यह बढ़ोतरी महंगाई से निपटने में श्रमिकों की मदद करेगी, क्योंकि औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में 2.40 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।
आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: PM मोदी ने हरियाणा के चायवाले से बात की: बोले- कांग्रेस के लाउडस्पीकर का करंट कमजोर हुआ, इनका समय आपसी कलह में बीतता है (पढ़ें पूरी खबर)
- बॉलीवुड: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की ब्लैकमार्केटिंग पर विवाद: बुक माय शो ने FIR कराई, भास्कर ने 3500 का टिकट 70 हजार में बेचने का खुलासा किया था (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: बिलकिस बानो केस, सुप्रीम कोर्ट का टिप्पणियां हटाने से इनकार: कहा- फिर से विचार करने की जरूरत नहीं, गुजरात सरकार की अर्जी खारिज (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कर्नाटक CM सिद्धारमैया इस्तीफे के सवाल पर भड़के, माइक हटाया: MUDA लैंड स्कैम में CM की जांच लोकायुक्त टीम कर रही, विपक्ष बोला- कुर्सी छोड़ें (पढ़ें पूरी खबर)
- मध्य प्रदेश: 5 साल की बच्ची से रेप, गला घोंटकर हत्या: भोपाल में बंद फ्लैट में मिली लाश, 3 दिन से थी लापता; आरोपी के साथ मां-बहन गिरफ्तार (पढ़ें पूरी खबर)
- बिहार: बंगाल में बिहार के 2 युवकों से मारपीट…VIDEO वायरल: बोले- दूसरे राज्य से यहां परीक्षा देने क्यों आए; RJD बोली- लालू ने ममता को फोन किया (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: कोलकाता रेप-मर्डर केस, CBI बोली- पुलिस ने गलत डॉक्यूमेंट्स बनाए: कुछ रिकॉर्ड्स भी बदले; घटना के दो दिन बाद संजय रॉय के कपड़े जब्त किए (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: पाकिस्तान में शिया-सुन्नी के बीच जमीन विवाद में फिर झड़प: 36 की मौत, 80 से ज्यादा घायल; 30 एकड़ जमीन के लिए है विवाद (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों बोले- भारत UNSC का स्थाई सदस्य बने: कहा-संस्था में सुधार की जरूरत; जापान, जर्मनी समेत 2 अफ्रीकी देशों की सदस्यता का समर्थन (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
चीन में बना दुनिया का पहला AI हॉस्पिटल, रोबोट इलाज करेंगे चीन की राजधानी बीजिंग में दुनिया का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हॉस्पिटल शुरू हुआ है। इसका नाम ‘एजेंट हॉस्पिटल’ है। इसे शिन्हुआ यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने तैयार किया है। हॉस्पिटल में 14 एआई डॉक्टर्स और 4 नर्स हैं, जो रोजाना 3 हजार से ज्यादा मरीजों का वर्चुअल इलाज कर सकते हैं। इन डॉक्टर्स को बीमारियां पहचानने, उनका ट्रीटमेंट प्लान बनाने और नर्स को मरीजों का रोजाना सपोर्ट करने के मकसद से डिजाइन किया गया है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- भास्कर एक्सप्लेनर- इजराइल आखिर चाहता क्या है: 620 लोग मारे, 5 लाख भगाए, अब लेबनान में घुसने की तैयारी; 7 सवालों में पूरी कहानी
- मैं हरियाणा का CM- कपड़े की दुकान चलाते थे खट्टर: बंसीलाल की सरकार गिराने के लिए दाढ़ी बढ़ाई, मोदी से दोस्ती; पहले ही चुनाव में CM बने
- ब्लैकबोर्ड- मौत होने पर कंपनी डेड बॉडी छिपा लेती है: परदेस जाने के बाद बेटा अपना नहीं रहता, बिहार के पलायन की कहानी
- ग्राउंड रिपोर्ट- 12 घंटे काम, ऑफिस का प्रेशर इतना कि हॉस्पिटल पहुंचे: जिस वर्कलोड से एना की मौत हुई, ऑफिसों में वही झेल रहे लोग
- भास्कर एक्सक्लूसिव- अक्षय के एनकाउंटर पर इंस्पेक्टर शिंदे- वो हमें मार देता: छीनाझपटी में अनलॉक हुई रिवॉल्वर, कोर्ट ने पूछा- गोलियां चलीं, गईं कहां
- सेहतनामा- मौत के बाद शरीर में क्या होता है: कितनी देर जिंदा रहता है ब्रेन, लिवर; शरीर नीला क्यों पड़ता है
- बर्थ एनिवर्सरी-देव आनंद को देख फैंस ने तुड़वाए थे दांत: ‘गाइड’ बनाने पर लोगों ने कहा था-पागल हो क्या, बर्बाद हो जाओगे
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link