[ad_1]
पाली के तखतगढ़ थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
बस में सवारियों के बैग के चीरा लगाकर उनमें रखे रुपए-गहने चोरी करने वाली हरियाणा की शातिर सांसी गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में तखतगढ़ थाना पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे में वारदात के दौरान उपयोग ली कार भी जब्त की। रिमांड
.
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि 1 सितंबर को जालोर जिले के आहोर के बेदाणा कलां गांव की रहने वाली वदूदेवी पत्नी पुखराज कुमावत अपने बेटे रामलाल के साथ बस में तखतगढ़ आई थी। लौटते वक्त सांडेराव की ओर जा रहे थे। इस दौरान चार अन्य लोग भी उनके साथ गाड़ी में सवार थे। जिन्होंने महिला व उसके बेटे को बातों में उलझाया और बैग में चीरा लगा कर सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गए। मामला दर्जकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों के बारे में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। जिनका पीछा किया और पड़ताल की तो हरियाणा के जिंद और हिसार गांव की गैंग द्वारा यह वारदात करना सामने आया। चार आरोपियों को किया गिरफ्तार मामले में पुलिस ने पुलिस ने हरियाणा के हिसार जिले के गगनखेड़ी (हांसी सदर) निवासी 31 साल के सन्नी उर्फ सुनिल उर्फ चिन्ना पुत्र धर्मवीर सांसी, हरियाणा के हिसार जिले के सुलचानी (नारनौंद) निवासी 42 साल के नरेन्द्र उर्फ नन्ना पुत्र प्रेम सांसी, मोट रागड़ान नारनौंद) निवासी 44 साल के रामनिवास पुत्र रोकनराम सांसी और 40 साल के सुनिल उर्फ सुल्लु पुत्र ताराराम सांसी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे में वारदात में उपयोग ली कार भी जब्त की। आरोपियों ने पाली, जालोर, सांचोर, अजमेर में भी वारदातें करना स्वीकार की। आरोपियों को पकड़ने में तखतगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल पदमाराम, कांस्टेबल सांवलाराम, तेगबहादूर की मुख्य भूमिका रही।
[ad_2]
Source link