{“_id”:”66f60c7a19679f25230bfc86″,”slug”:”ssp-transferred-the-inspector-after-traders-protest-in-bareilly-2024-09-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सराफ हत्याकांड: व्यापारियों के विरोध पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को हटाया, कुंवर बहादुर सिंह बने आंवला के कोतवाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बरेली के आंवला में सप्ताह भर पहले बदमाशों ने सराफा व्यापारी को गोली मार दी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर इंस्पेक्टर को हटाने की मांग थी। गुरुवार रात एसएसपी ने इंस्पेक्टर को हटा दिया।
एसएसपी अनुराग आर्य – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
बरेली में सराफा व्यापारी श्रीकांत पाटिल की हत्या के बाद व्यापारियों के विरोध को देखते हुए आंवला थाने के इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर को एसएसपी ने गुरुवार रात हटा दिया। उन्हें मीरगंज इंस्पेक्टर बनाया गया है। मीरगंज इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह अब आंवला कोतवाल की जिम्मेदारी देखेंगे।
Trending Videos
एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा से आंवला इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच कराई थी। प्रारंभिक तौर पर स्थानीय स्तर की खींचतान सामने आई। तब एसएसपी ने सिद्धार्थ को वहां से हटाकर मीरगंज कोतवाल बना दिया, जबकि लंबे समय से मीरगंज कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह को आंवला कोतवाल बनाया। अब घटना का खुलासा एसएसपी की प्राथमिकता है।
पुलिस दे रही दबिश
पुलिस घटनास्थल के आसपास के लोगों से जानकारी लेने के साथ ही मौके पर आने-जाने वाले मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। कई ऐसी फुटेज मिली हैं जिनसे आरोपी चिह्नित किए जा सकते हैं। हालांकि कुछ में चेहरे धुंधले और अस्पष्ट हैं। हुलिए और कद काठी के आधार पर दबिश देकर आसपास के शातिरों की धरपकड़ शुरू की है।