[ad_1]
बेसमेंट में अस्पताल (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद स्थित श्रीराम क्लीनिक एंड मेडिकेयर सेंटर में मरीजों का अजब ढंग से इलाज चलता मिला। यहां भर्ती तीन मरीजों के इलाज के पर्चे, जांच रिपोर्ट नहीं मिली। इनको ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था। इलाज खुद को बीएचएमएस डिग्रीधारक बताने वाले विनीत कुमार कर रहे थे। बेसमेंट में मरीज भर्ती थे। प्रसव कक्ष भी बना हुआ था, जिसमें गंदगी थी। क्लीनिक की आड़ में अवैध अस्पताल चलाते पाए गए। मरीज भर्ती पर रोक लगाते हुए नोटिस देकर रिकॉर्ड तलब किए गए हैं।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जितेंद्र लवानियां की टीम ने फतेहाबाद में श्रीराम क्लीनिक एंड मेडिकेयर सेंटर पर छापा मारा। यहां बेसमेंट में छह और भूतल पर बने वार्ड में तीन बेड पड़े थे। बेसमेंट में तीन मरीज भर्ती थे, जिनमें से एक बालक था।
[ad_2]
Source link