[ad_1]
2 साल के बच्चे की गर्मी और उमस की वजह से हालत बिगड़ गई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजमहल पश्चिमी गेट पर रविवार दोपहर अहमदाबाद के परिवार के 2 साल के बच्चे की गर्मी और उमस की वजह से हालत बिगड़ गई।
अहमदाबाद, गुजरात निवासी रवि कुमार सोनी रविवार को ताजमहल देखने परिवार सहित आए थे। दोपहर 2:45 बजे पश्चिमी गेट पर कतार में पूरा परिवार लगा था। भीड़ अधिक थी। रवि के साथ दो साल का बेटा क्रिवम की उमस और गर्मी होने की वजह से हालत खराब होने लगी।
क्विक रेस्पांस टीम के प्रभारी एसआई शिवराज सिंह ने एंबुलेंस को बुलाया। फर्स्ट एड के बाद बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद बच्चे की हालत में सुधार हो गया। पुलिस की तत्परता पर परिजन ने धन्यवाद दिया।
पर्यटक को दिला दिया गुम हुआ मोबाइल
क्विक रिस्पांस टीम ने रविवार को दुकान पर खरीदारी करते समय भूल से छूटे मोबाइल को पर्यटक तक सुरक्षित पहुंचा दिया। अहमदाबाद निवासी मोहम्मद शकील परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे। परिवार की महिला शेख बसेरा अपना मोबाइल आइसक्रीम की दुकान पर भूल गईं। दुकान संचालक राहुल कुमार ने पर्यटक का मोबाइल क्विक रिस्पांस टीम को दे दिया। टीम ने रेडियो एनाउंसमेंट किया। इस पर पर्यटक पहुंच गए। वहीं, पश्चिम बंगाल से आईं 70 वर्षीय शेफाली और 60 वर्षीय दीपाली पश्चिमी गेट पर परिजन से बिछुड़ गईं। पुलिस ने कैमरों की मदद से परिजन को खोज निकाला।
[ad_2]
Source link