[ad_1]
पिंजरा खोलते ही लेपर्ड जंगल में भागा।
शिकार की तलाश में 70 फीट गहरे कुएं में गिरे जिसे लेपर्ड का वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कुएं से निकाला था। उस लेपर्ड को बुधवार को वन विभाग ने काणा शिकारगाह क्षेत्र के जंगल में छोड़ा। पिंजरा खोलने के बाद आराम से जंगल की ओर गया लेपर्ड।
.
लेपर्ड को जंगल में छोड़ने के दौरान मौजूद वन विभाग की टीम।
बता दे कि पांच दिन पहले देसूरी उपखंड के बडौद गांव के बेरा हनुमानजी वाला क्षेत्र में बने एक 70 फीट गहरे सूखे कुएं में लेपर्ड शिकार की तलाश में भटकते समय गिर गया था। जिसके रेस्क्यू के लिए जोधपुर माचिया पार्क से शूटर बंशीलाल सांखला और उनकी टीम को बुलाया। मंगलवार को पिंजरे में शूटर बंशीलाल और ईगल रेस्क्यू के लोग कुएं में उतरे और बंशीलाल ने कुएं बनी गुफा में छुपकर बैठे लेपर्ड को ट्रेगुलाइज किया। उसके बेहोश होने के बाद पिंजरें में कैद कर लेपर्ड को कुएं से बाहर निकाला। जिसे 24 घंटे देसूरी वन विभाग में पशु चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया और उसका मेडिकल चेकअप भी करवाया गया। उसके स्वस्थ होने की स्थिति में बुधवार को जंगल में छोड़ा गया। इस दौरान देसूरी रेंजर कानसिंह देवासी, देसूरी ब्लॉक पशु चिकित्सा नथाराम चौधरी, वनकर्मी रामरतन विश्नोई, मांगीलाल, देवीसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link