रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र):स्थानीय थाने में बुधवार की शाम मोहर्रम एवं श्रावण मास जैसे त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।बैठक में प्रभारी निरीक्षक द्वारा भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कानून के बारे में भी उपस्थित संभ्रांत जनों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने थाना परिसर में उपस्थित संभ्रांत जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम हेतु थाना क्षेत्र में 17 स्थानों पर ताजिया रखी जायेगी।ताजिया निकालने के लिए जो रूट तय किया गया है उसी रूट पर ताजिया निकलेगी। ताजिया के दौरान शस्त्रों का प्रयोग एवं प्रदर्शन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। त्यौहार में अभद्रता एवं अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी एवं उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई किया जाएगा ।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे के प्रतीक होते हैं इसलिए सौहाद्र पूर्वक त्यौहार संपन्न किया जाए । उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में संबंधित बीट के उपनिरीक्षक एवं आरक्षी दिन-रात मुस्तैद रहेंगे। श्रावण मास के मद्देनजर भी प्रभारी निरीक्षक द्वारा कावड़ यात्रा के संबंध में विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने भारत सरकार द्वारा लाए गए कानून के संबंध में अवगत कराया की अब अपराध करने वाले किसी भी हालत में बच नहीं सकते हैं इसलिए पूरी सावधानी रखते हुए अपराध से दूर रहें ।उक्त अवसर पर उपेंद्र सिंह ,सुरेंद्र अग्रहरि, संदीप कुमार ,विजय सिंह, बद्रीनाथ, मुख्तार आलम,विश्राम सागर गुप्ता, इजहार अंसारी, नसीम अख्तर ,जलालुद्दीन ,अवध नारायण पांडे , श्रीराम यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।