[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नीट मामले को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। इन विरोध प्रदर्शनों का एक अलग अंदाज बुधवार को दिखाई दिया। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने सिर मुंडवाए और ‘मोदी विरोधी’ नारे लगाए। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर संसद की ओर कूंच कर दिया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कुछ गदहों पर बैठे नजर आए। हालांकि, पुलिस की तैनाती और बैरिकेडिंग के कारण प्रदर्शनकारी संसद की ओर मार्च नहीं निकाल पाए।
भाजपा नीत केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के खिलाफ नारे लगाते हुए कुछ INDIA ब्लॉक दलों के छात्र संगठनों ने बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं एक अलग प्रदर्शन में इंडियन यूथ कांग्रेस (आईवाईसी) ने विरोध स्थल के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान विरोध स्वरूप कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने सिर मुंडवाए। प्रदर्शनकारियों ने 5 मई को हुई परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी की फिर से परीक्षा कराने की भी मांग की।
[ad_2]
Source link