सोशल मीडिया के अफवाह पर न जाये दोनों समुदाय सीओ प्रदीप सिंह चन्देल
पस्तावित पुराने रूट पर ही घुमाई जाएगी ताजिया, किसी नए रूट की इजाजत नही।
ताजिया की ऊँचाई पर विशेष ध्यान दे तजियादार
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना परिसर में बुधवार को
दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चन्देल की अध्यक्षा में सावन मास एवं मुहर्रम त्योहार के मद्दे नजर हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ पीस कमेटी की बैठक की में क्षेत्रधिकारी ने सावन माह में बाबा धाम जाने वाले लोगो से जानकारी लिया पंकज सिंह ने बताया कि इस वर्ष सावन 22 जुलाई से चहड़ रहा है म्योरपुर से कावरियों का जत्था 28 जुलाई को सैकड़ो की संख्या में कावरिया गांजे बाजे के साथ के बाबाधाम के लिये रवाना होंगे म्योरपुर मस्जिद के सदर अयूब अली ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर एक कमेटी का ताजिया बनाया जाता है इसके अलावा कुछ लोग अपने घर पर स्वम् का ताजिया बनाते है मुहर्रम के दिन सभी ताजिया एक साथ कुंडाडीह बॉडर पर जा कर दोनों गांव की ताजिया मिलती है इसके बाद मस्जिद होते हुए गुरुद्वारा मोड़ के रास्ते हवाईपट्टी मोड़ होते लीलासी मोड़ के आगे से पुनः वापस सीएचसी गेट होते हुए हवाईपट्टी मोड़ के रास्ते कर्बला जाकर मिट्टी को दफन कर सभी मुस्लिम भाई अपने अपने घर को वापस चले जाते है।सभी की बातों को सुनने के बाद क्षेत्रधिकारी ने कहा कि ताजिया धूमने के दौरान रोड़ से सटे बड़े पेड़ो एवं बजली की तार को देखने की जिम्मेदारी आयोजन समिति की होगी उन्होंने कहा कि नये रूट पर ताजिया कतई नही धुमेगी ताजिया तजियादार ताजिया की ऊँचाई पर विशेष ध्यान देगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के अफवाह पर दोनों समुदाय ले लोग जाये कोई आपत्ति जनक पोस्ट करता है तो इसकी जानकरी तुरन्त पुलिस को दे त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह,भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरि,दीपक सिंह,राम देव तिवारी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चंद यादव,राम दयाल,राजपति विश्वकर्मा,राज नरायन,शिव सागर,साबिर हुसैन,नजीर हुसैन,छोटन मिस्त्री आदि ग्रामीण मौजूद रहे।