[ad_1]
पिता-बुआ के साथ मिलकर युवक से की मारपीट
हनुमानगढ़ में एक व्यक्ति ने अपने पिता व बुआ के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट कर जाति सूचक गालियां दीं। पीड़ित ने जंक्शन पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
.
पुलिस के अनुसार विनोद (24) पुत्र मंगतराम नायक निवासी वार्ड 16, रोड़ांवाली ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी पत्नी पूजा को आशिफ उर्फ बग्गू पुत्र आमीन निवासी रोड़ांवाली ने अपने पास रखा हुआ है। पूर्व में आशिफ उर्फ बग्गू, पूजा, पूजा की मां रानी व पूजा के पिता राजू ने उसके घर आकर उसके साथ मारपीट की थी। इस संबंध में उसने मुकदमा दर्ज करवाया। उस मुकदमे की जांच एससीएसटी सैल सीओ की ओर से की जा रही है।
30 जून को सुबह करीब 10 बजे वह अपने मोहल्ले में पप्पू सेठ की दुकान पर गया था। वहां आशिफ उर्फ बग्गू व उसका पिता आमीन तथा आशिफ की बुआ नूरा पहले से ही मौजूद थे। आशिफ की बुआ नूरा ने उसे जातिसूचक गालियां निकाली। आशिफ व उसके पिता आमीन ने भी जातिसूचक गालियां निकालते हुए थाप-मुक्कों से मारपीट की। आशिफ उर्फ बग्गू ने उसके पैर पर लाठी से वार किया। इससे उसके पैर में गहरी चोट लगी। इतने में मोहल्लेवासी जमा हो गए। जिन्हें देखकर आशिफ उर्फ बग्गू वगैरा वहां से भाग गए। वह इलाज के लिए दो दिन राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती रहा।
विनोद ने आरोप लगाया कि आशिफ उर्फ बग्गू आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट के 4-5 मुकदमे चल रहे हैं। वह उसे रास्ते से हटाने के लिए जान से मारने की फिराक में है। पुलिस ने मारपीट व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अनुसंधान एससीएसटी सैल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link