[ad_1]
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर संसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की जवान कुलविंदर कौर का बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला CISF जवान को बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद से उन्हें सस्पेंड किया गया था। लेकिन अब उन्हें बहाल कर तुरंत प्रभाव से बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ज्वाइन करने के आदेश
.
आंदोलनकारियों की तुलना ‘खालिस्तानी’ आतंकियों से की थी
कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की थी। उन्होंने लिखा था- ‘खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नहीं भूलना चाहिए।इंदिरा गांधी ने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था। भले उन्होंने इस देश को कितनी भी पीड़ा दी हो, लेकिन उन्होंने अपनी जान की कीमत पर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी आज भी उनके नाम से कांपते हैं, इनको वैसा ही गुरू चाहिए।’कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर कई ट्वीट किए थे।
इसकी वजह से उनकी पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ सोशल मीडिया पर तीखी बहस भी हो गई थी। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने कंगना के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।
[ad_2]
Source link