[ad_1]
रथ यात्रा 7 जुलाई को है। धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर में रथ मेला की तैयारी जोर-शोर चल रही है। जगन्नाथ मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई की जा रही है। भगवान जगन्नाथ के रथ का रंग-रोगन का कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर और रथ की सजावट बुधवार से शुरू होगी। सुरक्षा
.
मंदिर कमेटी के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने बताया कि मेला में 3000 छोटे-बड़े दुकानें लगेंगी। दर्री बिछाकर फूल-प्रसाद आदि बेचने वालों से अधिकतम शुल्क 100 रुपए लेने का मंदिर समिति का निर्देश है। वहीं, दुकानों से सामने की चौड़ाई के आधार पर भाड़ा वसूल करने की बात है। स्थानीय लोगों को नि:शुल्क दुकान लगाने दिए जाएंगे। इस बीच जगन्नाथपुर मेला क्षेत्र में अनेक दुकानें व झूले लगने लगे हैं। मंगलवार को भारी बारिश के बावजूद दुकानें लगाई जा रही थीं। मेला में 50 तरह के झूले लगेंगे। इनमें टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, रिंग, 360, जाइंट व्हील, रेंजर्स आदि शामिल हैं। इस बार तीन नए झूले मंगाए गए हैं। मेला में इस बार पशु-पक्षियों की बिक्री प्रतिबंधित है। संस्थानों के आई कार्ड सुधांशु नाथ शाहदेव द्वारा ही बनाए जाएंगे। यह आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। कार्ड नि:शुल्क बनाई जाती है।
[ad_2]
Source link