[ad_1]
हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के गांव मसूदपुर में एक महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। मारपीट कर महिला को कमरे में बंद कर दिया और उसको भूखा प्यासा भी रखा गया। हांसी महिला थाना पुलिस ने पति सहित 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
गांव खरबला निवासी ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 9 साल पहले मसूदपुर निवासी रिंकू के साथ हुई थी। शादी के बाद उसने तीन बच्चों को जन्म दिया। शादी के कुछ समय बाद ही मसूदपुर निवासी पति रिंकू, सास कृष्णा, डोडी व काला उसको अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लग गए। अक्सर उसके साथ मारपीट कर उसको घर से निकाल देते। इसके बाद एक पंचायत हुई और पंचायत में उसके माता-पिता ने मेरे ससुरालजनों को एक भैंस भी दी।
उसके कुछ दिन बाद तक तो ठीक ठाक रखा लेकिन उसके बाद फिर से मुझे तंग व परेशान करना शुरू कर दिया। मेरी सास कृष्णा ने मुझे कहा कि अपने बाप से 2 लाख रुपए लेकर आ वरना तुझे जान से खत्म कर देंगे। इस बात में सभी आरोपी उसकी सास का साथ देते थे। 11 मार्च को शाम करीब 7 बजे रिंकू, कृष्णा, डोडी व काला ने आपस में साज बाज होकर एक आपराधिक षडयंत्र रचकर मुझे बुरी तरह से पीटा।
उसके बाद एक कमरे में भूखा प्यासा बन्द कर दिया और अगले दिन फिर शाम करीब 4 बजे आरोपियों ने मेरे साथ गाली गलौज करके मुझे बुरी तरह से मारपीट कर छोटे बेटे के साथ धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया और धमकी देकर कहा कि अगर वापस आना है तो अपने माता-पिता से 2 लाख रुपए लेकर आना। जब उसने अपने दोनों बच्चों को मांगा तो उन्होंने बच्चे देने से मना कर दिया।
इसके बाद उसने अपने माता-पिता को फोन किया और उसके माता-पिता ने उसे इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। हांसी महिला सेल में उनकी काउंसिलिंग की गई और सहमति नहीं बनने पर महिला थाना पुलिस हांसी ने केस दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link