[ad_1]
सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर पर पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस हादसे की सूचना से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। शासन के निर्देश पर नजदीकी जिलों से अधिकारी पहुंचे गए। नोएडा, गाजियाबाद से एंबुलेंस मौके पर आ गईं। देर शाम मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त चैत्रा वी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सभी अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली। आयोजन की अनुमति से लेकर अन्य जानकारियां लीं। स्थिति देखने के लिए मुख्य सचिव ने अस्पताल पहुंच गे। घायलों से वार्ता की। स्वास्थ्य अधिकारियों अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौ.लक्ष्मीनारायण भी पहुंचे।
जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आयोजकों को शर्तों के साथ अनुमति दी गई थी, किन शर्तों का पालन नहीं हुआ है, उन बिंदुओं को जांच में देखा जाएगा। एडीजी जोन व मंडलायुक्त द्वारा जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार कार्रवाई की जाएगी। 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। -प्रशांत कुमार, डीजीपी।
116 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इसमें सात बच्चे हैं। एक पुरुष की मौत हुई है। शवों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।- मनोज कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन।
[ad_2]
Source link