[ad_1]
मजदूर के पैर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिले के दूधवाखारा गांव में कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान दीवार गिरने से एक व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल मजदूर को निजी वाहन से दूधवाखारा पीएचसी लेकर पहुंचे। मजदूर के पैर में गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज
.
डीबी अस्पताल में घायल मजदूर दूधवाखारा निवासी राजकुमार (38) ने बताया- वह मंगलवार दोपहर दूधवाखारा गांव में कंस्ट्रक्शन के काम में मजदूरी कर रहा था। इस दौरान एक दीवार के पास लगी पट्टी गिरने से दीवार गिर गई। काम करते समय वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे राजकुमार के पैर और सिर में गंभीर चोट आई।
परिवार के लोगों ने घायल राजकुमार को तुरंत दूधवाखारा पीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायल का इलाज किया। मगर पैर में गंभीर चोट होने के कारण घायल को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। डीबी अस्पताल में रेफर किए गए घायल राजकुमार का इलाज चल रहा है। जिसको अस्पताल में भर्ती किया गया है।
[ad_2]
Source link