[ad_1]
सपा से फैैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद अवधेश प्रसाद ने राहुल गांधी द्वारा हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि हिंदुओं का इतिहास गौरवशाली है। जितना मैंने सुना नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू समाज के लिए कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा। हो सकता है कि उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाया हो जो कि खुद को सभी हिंदू समाज का ठेकेदार कहती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की हिंदू समाज के लिए कोई गलत भावना नहीं है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि मैं खुद भी एक हिंदू हूं।
वहीं, राहुल गांधी के भाषण के हिस्से सदन की कार्यवाही से हटाने पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ बातें संविधान और परंपरा के मुताबिक न रही हों इसलिए लोकसभा अध्यक्ष ने उसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया। ये उनका विशेषाधिकार है।
#WATCH | Delhi | Samajwadi Party MP from UP’s Faizabad (Ayodhya), Awadhesh Prasad says, “I can’t say much on the intelligence of BJP people but Rahul Gandhi did not make any objectionable comments on the entire Hindu community. Arre hum bhi toh Hindu samaj mein aate hain,… pic.twitter.com/ZU8ovAH5uO
— ANI (@ANI) July 2, 2024
#WATCH | On portions of Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s speech in the House expunged, SP MP Awadhesh Prasad says, “So far as I know, so far as I heard, he didn’t mean that for the entire Hindu community. Maybe, he meant that for the people of BJP. But it wasn’t for the entire Hindu… pic.twitter.com/bH0gCCsOOo
— ANI (@ANI) July 2, 2024
बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान पर हंगामा हो गया। राहुल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे हिंसा, नफरत और झूठी बातें करते रहते हैं।
राहुल गांधी के इस बयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सख्त विरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गलत है, यह गंभीर विषय है। इस पर राहुल ने कहा, वह भाजपा के बारे में बोल रहे थे। भाजपा, आरएसएस या मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं है।
[ad_2]
Source link