[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार महिला आयोग को कमजोर बना रही है। अब भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर AAP सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में आप सरकार और अरविंद केजरीवाल महिलाओं के खिलाफ हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली महिला आयोग को बंद करने की कोशिश की जा रही है और पिछले छह महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है। मुझे ऐसा विश्वास है कि दिल्ली सरकार ने जानबूझ कर महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर पैनिक बटन स्कैम किया है।’
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है, ‘दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से जब से मैंने इस्तीफा दिया है तब से दिल्ली सरकार आयोग को खत्म करना चाहती है। आठ सालों में हमने 1,70,000 मामलों का सामना किया। लेकिन इसी आयोग को दिल्ली सरकार ने पिछले एक साल से कोई भी फंड नहीं दिया है।’
स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि वहां पिछले 6 महीने से किसी को सैलरी नहीं दी गई है। बजट 28.5 प्रतिशत कम कर दिया गया है। 181 हेल्पलाइन वापस ले ली गई है और अध्यक्ष और 2 मेम्बर की पोस्ट भरने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है। स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘दलित मेम्बर की पोस्ट 1.5 साल से ख़ाली पड़ी है! मेरे जाते ही हर संभव कोशिश की जा रही है महिला आयोग को फिर से एक कमज़ोर संस्थान बनाने की। महिलाओं से दिल्ली सरकार क्यों दुश्मनी निकाल रही है? मैंने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखके उनसे जवाब मांगा है!’
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को कहा था कि महिला हेल्पलाइन नंबर अब उनका विभाग चलाएगा और यह नंबर कुछ दिनों तक बंद रहेगा। मालीवाल ने केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला करने का आरोप लगाया था। कुमार इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।
[ad_2]
Source link