[ad_1]
हरियाणा के सिरसा में गांव खुस्सर के पास दो युवकों ने एक महिला को डरा धमकाकर सोने की बालियां, सोने का कोका व मोबाइल फोन छीन लिया। रानियां थाना पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
.
जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला मानसा निवासी रमनदीप कौर का मायका सिरसा के गांव बाहिया में है। रमनदीप कौर का कहना है कि वह 30 जून को अपने मायके आई थी। यहां से वह रिश्तेदारी में गांव खुस्सर जाने के लिए ढुढियावाली बस स्टैंड बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान यहां बाहिया में रहने वाला अजय व जसवंत बाइक पर सवार होकर आया। दोनों ने कहा कि हमें खुस्सर जा जाना है, आपको भी ले चलते हैं।
रमनदीप का कहना है कि दोनों युवकों के कहने पर वह बाइक में बैठ गई। दोनों युवकों ने कुछ दूरी पर जाकर रास्ता बदल लिया और उसे घग्गर नदी के पास सुनसान इलाके में ले गए। रमनदीप का कहना है कि यहां पर दोनों युवकों ने उसे डरा धमका कर कानों की सोने की बालियां, कोका व मोबाइल छीन लिया और धमकी देकर फरार हो गए।
इसके बाद वह किसी तरह गांव कुस्सर पहुंची और रिश्तेदारों को सारी आपबीती बताई। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह का कहना है कि रमनदीप कौर का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link