[ad_1]
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये ठग लिए। रकम लेकर आरोपियों ने उसे दुबई भेज दिया। वहां युवक को कोई काम नहीं मिला। वहां लौटने के बाद पीड़ित ने दर्ज कराया है। मुगलपुरा के मोहल्ला बरवलान निवासी मोहम्मद निजाम बिजली मैकेनिक है।
उसने बताया कि वह काम की तलाश थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात कटघर के कुंडे वाली मिलक पंडित नगला निवासी मोहम्मद नबी से हुई। उसने बताया कि उसके साथी दुबई की अनेक कंपनियों में युवाओं को नौकरी दिलवाते हैं।
उसने निजाम को भी भरोसा दिया कि दुबई में नौकरी लगवा देगा। मोहम्मद नबी ने निजाम से कहा कि उसके एजेंट मुरादाबाद से दिल्ली-मुंबई और दुबई तक में मौजूद हैं। नौकरी लगवाने से लेकर रहने खाने तक का इंतजाम कर देंगे।
इसके बदले 3 लाख 50 हजार रुपये देने होंगे। पीड़ित ने 3.5 लाख रुपये मोहम्मद नबी को दे दिए थे। इसके बाद मोहम्मद नबी उसे दिल्ली के अपने पार्टनर परफेक्ट ट्रू कन्सेल्टेंट ओवरसेस कंपनी के एमबी शेख और एमजेड नदवी से मिलवाया।
उसे 60 दिन का वीजा दिया गया। 14 दिसंबर 2023 को वह दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा तो उसे एजेंट ने एक दूसरा वीजा 30 दिन का दिया। निजाम का आरोप है कि 15 दिसंबर को वह दुबई के रसल उल खेमा एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहां एक दूसरा एजेंट मिला।
वह एजेंट निजाम को अपने साथ दूर रेगिस्तान में ले गया और सड़क किनारे खड़े कंनेटर ट्रक में बंद कर दिया। वहां पहले से कई भारतीय और बाग्लादेशी मजदूर बंद थे। उससे 15 से 18 दिसंबर 2023 तक बोझा ढुलाई का काम कराया गया।
इसके बाद मौका पाकर वह वहां से किसी तरह भाग निकला और दुबई पुलिस को सूचना दिया। वहां की पुलिस ने अगले दिन शारजहां एयरपोर्ट पर छोड़ा। वहां से अपने घर वालों और दोस्तों को कॉल करके किसी तरह टिकट कर इंतजाम करके पीड़ित वापस आया। पीड़ित ने घर लौटने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link