[ad_1]
नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की राजस्थान सहित देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. लोकसभा में राहुल के भाषण के कई हिस्से हटाए, PM मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे
लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए। इसमें हिंदुओं, PM मोदी, BJP, RSS समेत अन्य पर किए कमेंट शामिल हैं। संसद सत्र आज 7वां दिन है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
पूरी खबर पढ़ें…
2. गाड़ियों की टक्कर में 2 की मौत, 15 घायल; ओवरटेक करते समय ट्रेलर और पिकअप में भिड़ंत जयपुर के चौमूं स्थित कालाडेरा इलाके में मंगलवार सुबह एक के बाद एक करके तीन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं। घायलों को कालाडेरा और चौमूं के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर…
3. NEET गड़बड़ी के खिलाफ संसद का घेराव, स्टूडेंट्स का जंतर-मंतर पर जुटना शुरू
NEET पेपर लीक के खिलाफ स्टूडेंट्स आज संसद तक प्रोटेस्ट मार्च करेंगे। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में NEET-UG, PG परीक्षाओं में हो रही गड़बड़ी और परीक्षाएं कैंसिल होने का मुद्दा उठाया जाएगा। वहीं, NEET-UG पेपर लीक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते 6 दिनों से स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी है। सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए आज संसद के घेराव की तैयारी है।
पूरी खबर पढ़ें…
4. राजस्थान में अगले एक सप्ताह बारिश, आज भी अलर्ट; 32 जिलों में पहुंचा मानसून
राजस्थान में एंट्री के एक सप्ताह बाद मानसून 32 जिलों (पुराने जिलों के अनुसार) में पहुंच गया है। अब केवल गंगानगर में मानसून के पहुंचने का इंतजार है। 2 और 3 जुलाई को जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 4 और 5 जुलाई को भी प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पढ़ें पूरी खबर…
5. सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस गैंग पाकिस्तान से मंगवा रहा था AK-47
अभिनेता सलमान खान की हत्या के प्रयास के मामले की जांच कर रही नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि लॉरेंस गैंग ने अभिनेता की हत्या के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी देने का ऐलान किया था। आरोपी पाकिस्तान से AK-47 राइफल, AK-92 राइफल और M-16 राइफल खरीदने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा इन्होंने जिगाना पिस्तौल भी मंगवाने की कोशिश की जिससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।
पूरी खबर पढ़ें…
6. मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश के दोनों पैर में गोली मारी; अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से कनेक्शन
डीग के खोह इलाके में अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाश ने देसी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के दोनों पैरों में लग गई। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया है। उसके पास से अवैध हथियार के साथ कारतूस भी बरामद हुआ है।
पढ़ें पूरी खबर…
7. टीम इंडिया को BCCI चार्टर्ड फ्लाइट से लाएगी, तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी है टीम
कैरेबियन कंट्री बारबाडोस में बेरिल तूफान के कारण फंसी भारतीय क्रिकेट टीम को चार्टर्ड फ्लाइट से भारत लाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन चार्टर्ड फ्लाइट से टीम को लाने की तैयारी है। आज शाम टीम बारबाडोस रवाना होगी और बुधवार शाम दिल्ली पहुंचेगी। इंडियन क्रिकेट टीम ने यहां टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की है।
पूरी खबर पढ़ें…
8. भजनलाल सरकार की साढ़े तीन महीने बाद आज कैबिनेट मीटिंग; कल से बजट सत्र
राजस्थान विधानसभा में 3 जुलाई से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले भजनलाल सरकार की आज कैबिनेट मीटिंग होगी। इसके बाद मंत्रिपरिषद की भी बैठक होगी। इसमें विधानसभा सत्र में रखे जाने वाले बिल और प्रतिवेदन पर कैबिनेट की अप्रूवल ली जाएगी।
पढ़ें पूरी खबर…
9. केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई, CBI की गिरफ्तारी-रिमांड के फैसले को चुनौती
दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार (2 जुलाई) को CBI की ओर से की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होगी। केजरीवाल की ओर से सोमवार (1 जुलाई) को याचिका दाखिल की गई थी। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी। केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के 26 जून के उस आदेश को भी चुनौती दी है, जिसके तहत उनको 3 दिन के लिए CBI की रिमांड पर भेजा गया था।
पूरी खबर पढ़ें…
10. ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 79,855 और निफ्टी ने 24,236 का लेवल छुआ
शेयर बाजार ने आज ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,855 और निफ्टी ने 24,236 का लेवल छुआ। अभी सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है। यह 24,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त है।
पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link