[ad_1]
दौसा नगर परिषद में पिछले एक साल से स्थाई कमिश्नर की नियुक्ति नहीं होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है।
बीते एक साल से नगर परिषद दौसा में तीन आयुक्त लगाए गए, लेकिन सभी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया। अब तीसरी बार नगर निगम जयपुर ग्रेटर में उपायुक्त कमलेश कुमार मीणा को दौसा में नगर परिषद आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। इससे पहले दौसा एसडीएम मनीष कुमार जाट
.
15 फरवरी 2024 को नगर परिषद मंडल की बैठक में हंगामा होने के बाद उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। तब पार्षदों ने आरोप लगाया था कि बिना चर्चा के ही बजट पारित कर दिया गया। इसके विरोध की गूंज कलेक्ट्रेट तक सुनाई दी थी तब पार्षदों के एक धड़े ने कलेक्टर से शिकायत की थी। उसके करीब महीनेभर बाद ईओ थर्ड वर्ग की मोनिका सोनी को पहले सचिव और फिर आयुक्त का चार्ज सौंप दिया था। इस पर मोनिका सोनी ने बतौर आयुक्त 19 फरवरी को ज्वाइन कर लिया था। इसके विरोध में एक पार्षद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें दलील दी कि ईओ थर्ड को नगर परिषद आयुक्त नहीं लगाया जा सकता। हाईकोर्ट के आदेश पर 21 मार्च 2024 को मोनिका सोनी को आयुक्त की कुर्सी से हटना पड़ा। उसके बाद करीब डेढ़ माह तक आयुक्त की कुर्सी खाली रही।
[ad_2]
Source link