[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Modi BJP VS Rahul Gandhi Parliament Controversy
1 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर संसद सत्र की कार्यवाही से जुड़ी रही, राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पहला भाषण दिया। इस दौरान सत्ता पक्ष ने हंगामा किया। एक खबर भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी रही, जो तूफान की वजह से अभी तक बारबाडोस में फंसी है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- संसद सत्र का 7वां दिन है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
- CBI की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
- UP की सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि केस में पेश होने को कहा है। उन पर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल बोले- भाजपा हिंसा कराती है, PM ने कहा- हिंदूओं को हिंसक कहना गंभीर
राहुल गांधी ने लोकसभा में स्पीच के दौरान भगवान शिव, गुरु नानक, स्वास्तिक, दुआ मांगते हाथ और जीसस क्राइस्ट की तस्वीरें दिखाईं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में भाषण की शुरुआत संविधान की कॉपी दिखाकर की। उन्होंने 90 मिनट तक स्पीच दी। राहुल ने कहा, ‘शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है। जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं।’
इस पर PM मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। शाह ने भी आपत्ति जताई। इसके बाद राहुल ने अग्निवीर, PM मोदी के परमात्मा से डायरेक्ट कनेक्शन और किसानों के MSP कानून की बात कही। राहुल की स्पीच के दौरान PM मोदी ने 2 बार, शाह-राजनाथ 3-3 बार, शिवराज चौहान, किरेन रिजिजू और भूपेंद्र यादव ने एक-एक बार खड़े होकर टोका।
वीडियो में देखिए राहुल के 3 मुद्दे, जिस पर सत्ता पक्ष भड़का…
1. राहुल बोले- जो अपने-आप को हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा करते हैं
2. राहुल ने एक्शन करते हुए कहा- स्पीकर PM के सामने झुके
3. राहुल का आरोप- NEET का पेपर 7 साल में 70 बार लीक हुआ
2. एग्जाम कैंसिल करने के खिलाफ SC पहुंचे 5 कैंडिडेट्स, कहा- ये मौलिक अधिकारों का उल्लंघन
सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG के रीएग्जाम के खिलाफ 5 कैंडिडेट्स ने याचिका लगाई है। इन कैंडिडेट्स ने 5 मई को हुए एग्जाम को कैंसिल करने की बजाय सभी कैंडिडेट्स की OMR शीट्स की दोबारा जांच कराए जाने की मांग की है। इनका कहना है कि मनमाने ढंग से परीक्षा रद्द कर देना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है। हालांकिष NEET को रद्द नहीं किया गया है।
NEET रीएग्जाम रिजल्ट घोषित: NTA ने NEET-UG रीएग्जाम का रिजल्ट जारी किया है। 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुए रीएग्जाम में 813 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। नया रिजल्ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. टीम इंडिया बेरिल तूफान में फंसी, बारबाडोस में 210 KMPH की रफ्तार से हवाएं चल रहीं
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बेरिल तूफान की वजह से बारबाडोस में फंसी हुई है। टीम को यहां (ब्रिजटाउन) से न्यूयॉर्क पहुंचना था और यहां से भारत के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से शेड्यूल बाधित हुआ। बेरिल कैटेगरी 4 के तूफान में बदल चुका है, वहां 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। बारबाडोस की 3 लाख आबादी घरों में कैद है।
चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली आने की तैयारी: अब टीम बारबाडोस से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए सीधे दिल्ली आ सकती है। प्लेन अमेरिका या यूरोप में रिफ्यूलिंग के लिए रुक सकता है। बारबाडोस का एयरपोर्ट मंगलवार दोपहर तक बंद रहेगा। यहां सपोर्टिंग स्टाफ, खिलाड़ियों का परिवार और अधिकारियों सहित लगभग 70 मेंबर फंसे हैं। भारत में टीम इंडिया का सम्मान समारोह फिलहाल तय नहीं हो सका है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपए तक सस्ता; सिम चोरी हुई तो नई 7 दिन में मिलेगी
19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर जुलाई से 31 रुपए तक सस्ता हो गया है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर आपको नया सिम लेने के लिए 7 दिनों का इंतजार करना होगा। पहले सिम तुरंत मिल जाती थी।
जुलाई से हुए 5 अन्य बड़े बदलाव…
- टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल गाड़ियां 2% तक महंगी हो गई हैं।
- हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतें ₹1,500 तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
- जियो, एयरटेल के प्लान 3 जुलाई से महंगे होंगे, जबकि वोडाफोन के नए प्लान 4 जुलाई से लागू होंगे।
- आप फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं कर पाएंगे।
- अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपने 3 साल से ज्यादा समय से उसमें कोई लेनदेन नहीं किया है तो वह अकाउंट बंद हो जाएगा।
5. 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज से अगले 4 दिन तक 25 राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, झारखंड, दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट के राज्य शामिल हैं। वहीं जुलाई में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है।
उत्तर-भारत में 123 साल बाद सबसे गर्म रहा जून: इन राज्यों में जून का औसत तापमान 31.73 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.65 डिग्री ज्यादा रहा। यह 1901 (123 साल) के बाद से सबसे ज्यादा है। वहीं महीनेभर का औसत अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 1.96 डिग्री ज्यादा है। औसत न्यूनतम तापमान 25.44 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से 1.35 डिग्री ज्यादा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. रामलला के पुजारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू, पीतांबरी चौबंदी, धोती और सिर पर साफा
अयोध्या में रामलला के पुजारियों के लिए 1 जुलाई से नया ड्रेस कोड लागू हो चुका है। पुजारियों को पीतांबरी (पीली) चौबंदी के साथ धोती और सिर पर साफा बांधना होगा। अब तक गर्भगृह के पुजारी केसरिया रंग के कपड़ों में दिखते थे। वे मंदिर में स्मार्टफोन भी नहीं ले जा सकेंगे।
पुजारियों की सभी टीमें 5-5 घंटे सेवा करेंगी: मंदिर में एक मुख्य पुजारी, 4 सहायक पुजारी और 20 ट्रेनी पुजारी हैं। हर सहायक पुजारी के साथ 5 ट्रेनी पुजारी सेवा करेंगे। पुजारियों की सभी टीमें 5-5 घंटे सेवा करेंगी। इनकी सेवा सुबह 3.30 बजे से रात 11 बजे तक होगी। रामलला की 5 बार आरती होती है और उन्हें 2 बार भोग लगता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. ट्रम्प पर नहीं चलेगा क्रिमिनल केस, समर्थकों से संसद पर हमला कराने का आरोप था
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि उनके राष्ट्रपति रहते हुए लिए गए फैसलों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। ट्रम्प पर आरोप था कि उन्होंने अमेरिका का राष्ट्रपति रहते हुए नवंबर 2020 के चुनाव के नतीजों को पलटने की साजिश रची थी। इसके खिलाफ ट्रम्प ने अटलांटा की निचली अदालत में अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट ने अटलांटा कोर्ट के फैसले को पलट दिया है।
चुनाव से पहले बाइडेन को झटका: सुप्रीम कोर्ट का फैसला बाइडेन और उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रम्प को सीधी राहत देने के बजाय मामले को ट्रायल कोर्ट को सौंप दिया है। माना जा रहा कि ट्रायल कोर्ट इस मामले में अब सुनवाई राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही करेगा। इसका मतलब है कि अगर ट्रम्प जीतते हैं तो वे अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए मामले को खारिज भी कर सकते हैं। हालांकिष सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद उन्हें राहत मिलना लगभग तय है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: 3 नए आपराधिक कानून लागू: गृह मंत्री शाह बोले- अब दंड की जगह न्याय मिलेगा; 77 साल बाद न्याय व्यवस्था स्वदेशी हुई (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को नया कोच मिलेगा: 27 जुलाई से सीरीज शुरू; दो उम्मीदवारों को चुना गया है; द्रविड़ का कार्यकाल खत्म (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: जज ने पूछा-राहुल गांधी विदेशी हैं, कहां से पता चला: लखनऊ हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता को फटकार, कहा- भाजपा कार्यकर्ता हो, इसे क्यों छुपाया (पढ़ें पूरी खबर)
- क्राइम: पोर्श केस- पुणे पुलिस नाबालिग की जमानत के खिलाफ: सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएगी; बॉम्बे हाईकोर्ट 25 जून को रिहा कर चुका (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: जून में 1,389 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए: ये पिछले साल से 49% ज्यादा, इसके जरिए ₹20.07 लाख करोड़ की राशि ट्रांसफर हुई (पढ़ें पूरी खबर)
- दिल्ली शराब नीति केस: के. कविता की जमानत याचिका खारिज: ED-CBI ने दिल्ली HC में याचिका का विरोध किया; 15 मार्च को गिरफ्तार हुई थीं (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: फ्रांस के संसदीय चुनाव में पिछड़े राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों: पहले चरण में कट्टरपंथी पार्टी आगे निकली, ये जीती तो कमजोर पड़ जाएंगे प्रेसिडेंट (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
फुटबॉल मैच देखने के लिए फ्यूनरल रोका
दक्षिण अमेरिका में एक परिवार ने फुटबॉल मैच देखने के लिए फ्यूनरल (अंतिम संस्कार) रोक दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा परिवार एक साथ स्क्रीन प्रोजेक्टर पर चिली और पेरू के बीच कोपा अमेरिका का मैच देख रहा है। ताबूत को फूलों और फुटबॉल खिलाड़ियों की जर्सी से सजाया गया था।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link